चण्डीगढ़, 11.12.25 : क्राइस्ट चर्च सीएनआई, चण्डीगढ़ में एक भव्य क्रिसमस मेला आयोजित किया गया, ताकि 25 दिसम्बर को आगमन पर्व और प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के आगामी उत्सव को मनाया जा सके। इस शुभ अवसर पर प्रेज़बिटर-इन-चार्ज रेव. राजन शारदा, स्टीफ़न प्रकाश मसीह (सचिव) तथा श्रीमती डेज़ी के. बी. शान (कोषाध्यक्ष) ने मंडली एवं विश्वभर के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं और सभी को प्रेम और शांति का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे दिन मनोरंजन, उत्साह व आनंद के साथ मेला मनाया।