चंडीगढ़, 17 दिसंबर। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था के इतने खराब हालात हो चुके है कि सरेआम बुलेटप्रूफ गाड़ी से यूनिवर्सिटी में बदमाशी हो रही है और डबवाली में तो चार साल की मासूम बच्ची को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई, जबकि हरियाणा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। एक ट्वीट के जरिए रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुए झगड़े की वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश सरकार से पूछा कि क्या ये है प्रदेश की कानून व्यवस्था ? उन्होंने कहा कि हमला करने के इरादे से आए बदमाश यूनिवर्सिटी में बुलेटप्रूफ गाड़ी लेकर घुसे हैं, इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्या जवाब देंगे ? दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि अगर सरकार को कार्रवाई करनी है तो पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर चलने वाले गुंडा तत्वों पर कार्रवाई करें।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डबवाली में मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या किए जाने की क्रूर घटना की कड़ी निंदा की और इसे पुलिस की घोर लापरवाही का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा समय पर बच्ची के अपहरण की शिकायत और वीडियो फुटेज देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते बच्ची की जान नहीं बच सकी और उसका शव एक रजबाहे में मिला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह सीधे तौर पर सिस्टम के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिस वालों पर तुरंत कार्रवाई हो, दोषियों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा मिले और परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि आए दिन हो रही लूट, डकैती, हत्या, अपहरण जैसी वारदातों से दहल रहे हरियाणा में अब शिक्षा के मंदिर तक सुरक्षित नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एमडीयू में दिनदहाड़े पथराव और लाठियां चली, यहां तक कि एक बुलेटप्रूफ गाड़ी ने युवकों को टक्कर मारी है। उन्होंने कहा कि इन गुंडा तत्वों को वहां रोकने वाला कोई नहीं है। दुष्यंत ने कहा कि ये खौफनाक दृश्य दर्शाते है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है और आज गुंडा तत्वों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

दुष्यंत चौटाला ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है और लंबे समय से हम निरंतर ये ही मांग कर रहे हैं कि हरियाणा में गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे सीएम नायब सैनी कोई सख्त कदम उठाएँ, लेकिन अब तक कोई मजबूत कदम न उठाने की वजह से हरियाणा की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार को न केवल पुलिस में संख्या बल की कमी को दूर करने के लिए तुरंत नई भर्तियां करनी चाहिए, बल्कि मौजूदा खराब हालातों को सुधारने के लिए झूठी वाहवाही लूटने की बजाय धरातल पर काम करने की खास जरूरत है।