चण्डीगढ़,19.12.25 : पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जतिंदर मसीह गौरव की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से पंजाब लोकभवन में भेंट की तथा क्रिसमस पर्व के पावन अवसर पर ईसाई समुदाय की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उन्हें क्राइस्ट चर्च, सीएनआई , सेक्टर-18 में 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर्व के मुख्य समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।

इस अवसर पर प्रशासक ने शुभकामनाओं को सहर्ष स्वीकार करते हुए सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता में अल्पसंख्यक समुदायों के योगदान की सराहना की। जतिंदर मसीह गौरव के साथ स्टीफन प्रकाश मसीह, सचिव, क्राइस्ट चर्च, सीएनआई, सेक्टर-18 तथा बंटी अजनाला, को-ऑर्डिनेटर, ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी भी उपस्थित रहे। जतिंदर मसीह गौरव ने अल्पसंख्यक हितों की रक्षा एवं अंतर-धार्मिक सद्भाव को सुदृढ़ करने के लिए पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा आयोग की विभिन्न पहलों के प्रति माननीय राज्यपाल के मार्गदर्शन एवं निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।