सघन पल्स पोलियो अभियान का जिलाधीश हमीरपुर ने किया शुभारंभ

हमीरपुर 21 दिसंबर : रविवार को जिलाधीश महोदय हमीरपुर अमरजीत सिंह महोदय जी ने सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधीश महोदय जी ने उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन के लिए इस प्रकार के टीकाकरण अभियान अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने ने कहा कि सरकार का लक्ष्य शून्य से पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो से सुरक्षित करना है, जिसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी जी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले के सभी मेडिकल ब्लॉक्स के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 30,933 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले भर में 276 पोलियो बूथ तथा 7 ट्रांजिट केंद् स्थापित किए गए हैं। अभियान को सफल बनाने हेतु 1132 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय अत्री जी ने बताया कि किसी कारणवश जो बच्चे आज पोलियो की खुराक से छूट जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय अत्री,खंड चिकित्सा अधिकारी टोनी देवी डॉ रतु ,डॉ सैरी,जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बीरबल वर्मा पर्यवेक्षक श्री तिलक राज,मैडम अर्चना शर्मा , पर्यवेक्षिका पवना शर्मा सहित पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।