चण्डीगढ़, 22.12.25- : चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (सीएससीए), के यंग फ्रेंडस चैप्टर की बैठक आज कम्यूनिटी सेंटर, सेक्टर 40 में आयोजित हुई जिसका बेहतरीन मंच संचालन सोमेश गुप्ता ने किया। चेप्टर हेड दीदार सिंह ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमेश गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा, निशा नंदा और कीरती शर्मा ने "हे राम" भजन से किया।

उपरोक्त बैठक में समय अनुपालना टेस्ट, सभी सदस्यों का जन्मदिन मनाना, तम्बोला का आयोजन, सकारात्मक भाषण के साथ साथ गीत ग़ज़ल गायन पर महत्वपूर्ण चर्चा विशेष रही। बैठक के अगले चरण में गीत प्रस्तुति श्रृंखला में कीरती शर्मा ने 'तदबीर से...', पुष्प लता सिंगला ने 'आप की नज़रों ने समझा.....',तरसेम सिंगला ने 'ये मेरा प्रेम पत्र....', संजय शर्मा ने 'तुम जो मिल गये हो......' पवन शर्मा ने 'जब कोई बात....,' निशा शर्मा ने 'पल पल दिल के पास.....,.' आदि गीत प्रस्तुत किए। वीणा शर्मा ने पंजाबी गीत एवं एचएस बेदी ने बेहतरीन शायरी प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एसके खोसला एवं श्याम लाल भी मौजूद रहे।