धर्मशाला मैराथन के माध्यम से खेल पर्यटन के मानचित्र पर बनेगा विशेष स्थान : हेमराज बैरवा
धर्मशाला मैराथन 2025 में देश-विदेश के धावकों की शानदार भागीदारी, उपायुक्त ने वितरित किए पुरस्कार
धर्मशाला, 25 दिसम्बर : कांगड़ा कार्निवाल 2025 के अंतर्गत आयोजित मैराथन के समापन समारोह में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने विजेता धावकों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, परियोजना अधिकारी डीआरडीए भानु प्रताप सिंह भी उनके साथ उपस्थित थे।
उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, स्वयंसेवकों, पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और नशामुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला मैराथन भविष्य में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकती है। जिस प्रकार बोस्टन मैराथन ने बोस्टन शहर को वैश्विक पहचान दिलाई है, उसी तरह आने वाले वर्षों में धर्मशाला भी मैराथन के माध्यम से खेल पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान बना सकती है। इससे न केवल युवाओं को खेलों की ओर प्रेरणा मिलेगी बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
उपायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में धर्मशाला मैराथन और अधिक भव्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनेगा, जिससे धर्मशाला की पहचान खेल पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होगी।
मैराथन परिणाम : ओपन पुरुष वर्ग की फुल मैराथन मे त्सेगाये पहले स्थान पर
मनजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे जबकि
अर्जुन प्रधान तीसरे और
मनोज कुमार सिंह चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा ओपन महिला वर्ग की फुल मैराथन में अर्पिता सैनी पहले
फायरहिवट दूसरे और टेनजिन डोल्मा तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा 35 से 44 वर्ष पुरुष वर्ग में आकाश कुमार पहले बीर बहादुर राय दूसरे और संदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 35 से 44 वर्ष महिला वर्ग में
सीमा पहले स्थान पर,
दीप्ति रानी दूसरे स्थान पर तथा मुकेश कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अतिरिक्त 45 से 55 वर्ष के पुरुष वर्ग में विजय कुमार पहले,
बसंत प्रधान दूसरे और मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 45 से 55 वर्ष के महिला वर्ग में दिव्या चेत्री पहले स्थान पर रहीं जबकि 55 वर्ष से अधिक के पुरुष वर्ग में चरण सिंह पहले तारा चंद दूसरे और कैप्टन सुरेश चंद तीसरे स्थान पर रहे। 55 वर्ष से अधिक के महिला वर्ग में दिव्या वशिष्ठा ने पहला स्थान हासिल किया।
कांगड़ा कार्निवाल 2025 के अंतर्गत आयोजित धर्मशाला मैराथन का भव्य आयोजन उत्साह, अनुशासन और व्यापक जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मैराथन में देश-विदेश से आए अनुभवी एवं उभरते धावकों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट्स की सहभागिता ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। संस्थाओं के सहयोग से मैराथन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। पूरे रूट पर मेडिकल सहायता, एंबुलेंस, जलपान बिंदु, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
===================================
कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025: सूफी एवं ग्लैमर इवनिंग के साथ लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य आयोजन 26 दिसम्बर को
कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि
धर्मशाला, 25 दिसम्बर : उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवाल के तीसरे दिन 26 दिसम्बर, शुक्रवार, सायं 5:00 बजे से विशेष सूफी एवं ग्लैमर इवनिंग का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय कृषि मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार प्रोफेसर चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में फैशन परेड, कुल्लू नाटी एवं लाहौल नाटी जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस अवसर पर
कंवर ग्रेवाल प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक, गीतकार और संगीतकार विशेष आकर्षण रहेंगे।
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 के अंतर्गत कांगड़ा वैली कर्निवाल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 26 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक ऑडिटोरियम, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, धर्मशाला में किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कविता, ग़ज़ल व लघुकथा सत्र, रंगमंचीय प्रस्तुतियां, माइम एक्ट, पैनल चर्चा, स्किट तथा संगीत सत्र आयोजित किए जाएंगे। पैनल चर्चा में साहित्य, समाज और तकनीक के अंतर्संबंधों पर विचार-विमर्श होगा।
उन्होंने बताया कि सायं 4:30 बजे से 5:00 बजे तक समापन सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें खुली अभिव्यक्तियां, सामूहिक सम्मान तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन होगा।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने साहित्यप्रेमियों, विद्यार्थियों, कलाकारों तथा आमजन से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कांगड़ा वैली कार्निवाल को सफल बनाने का आह्वान किया।
==========================================
कांगड़ा कार्निवाल की दूसरी संध्या रही बालीवुड गायक अंकित तिवारी के नाम
संगीत, रोशनी और उमंग से सजी यादगार शाम, हजारों दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी रहे मुख्य अतिथि
धर्मशाला, 25 दिसंबर: कांगड़ा कार्निवाल 2025 की दूसरी संध्या पूरी तरह से बालीवुड संगीत के नाम रही। प्रसिद्ध बालीवुड गायक अंकित तिवारी की सजीव और भावपूर्ण गायकी ने कार्निवाल पंडाल में मौजूद हजारों दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। जैसे ही अंकित तिवारी ने मंच संभाला, पूरा परिसर तालियों और उत्साह से गूंज उठा। उनके सुपरहिट गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए और देर रात तक संगीत का जादू छाया रहा।
इस भव्य सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश सरकार के माननीय तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांगड़ा कार्निवाल जिला कांगड़ा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पर्यटन को भी नई दिशा मिलती है, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूती मिलती है।
दूसरी संध्या के दौरान बाॅलीवुड संगीत के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इसके अतिरिक्त अन्य कलाकारों की
एनजेडसीसी द्वारा प्रस्तुतियों को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और हर आयु वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
उल्लेखनीय है कि कांगड़ा कार्निवाल 2025 के अंतर्गत आगामी दिनों में भी सांस्कृतिक संध्याएं, खेल प्रतियोगिताएं, साहित्यिक आयोजन और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनसे कार्निवाल का उत्साह लगातार बना रहेगा और कांगड़ा की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, हिमाचल कृषि बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा, पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी,
उपायुक्त हेम राज बैरवा, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, एडीएम शिल्पी बेक्टा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए भानू प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।