हिसार, 26.12.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा की समस्या पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल बनाने की मंजूरी ना देने से जनता में भारी रोष है जबकि कैंसर हॉस्पिटल की बहुत ज्यादा जरूरत है। अग्रवाल समाज कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए अपने हिस्से का पैसा तुरंत जमा करने के लिए तैयार है। सरकार से बातचीत करके अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू कर दिया गया था। सरकार से मंजूरी ना मिलने के कारण कैंसर हॉस्पिटल बनाने का काम 2 साल से रुका हुआ है। सरकार को जनहित में तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाना चाहिए।ताकि इसका लाभ हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के कैंसर के मरीजों को मिल सके।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज व अग्रोहा धाम नेशनल हाईवे नंबर 9 बना हुआ है। नेशनल हाईवे पर हर रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के सेन्टर में पड़ता है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर ना होने से काफी मरीज इलाज के अभाव से अपनी जान गवानी पड़ी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए ताकि पीड़ित मरीजों का मौके पर ही इलाज हो सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर बनाने की मांग सालों से की जा रही है मगर सरकार इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। जबकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अग्रोहा मेडिकल के कार्यक्रम में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा भी की थी जो कि आज तक पूरी नहीं हुई है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर बनने का जनता कई सालों से इंतजार कर रही है।
इस अवसर पर पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, संदीप कुमार, कीर्ति गर्ग सिरसा, सुरेंद्र मित्तल फतेहाबाद, ईश्वर गोयल जींद, लोकेश जैन रोहतक, रामकुमार बंसल कैथल, महेश अग्रवाल मथुरा, शिवकुमार माहेश्वरी राजस्थान, त्रिलोक कंसल दिल्ली, सुरेंद्र गोयल पंचकूला आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।