चंबा 9 जनवरी 2026,जिला मुख्यालय चंबा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत क्रियांवित विभिन्न योजनाओं बारे समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एसपी कत्याल ने की। इस बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रभावी व गुणवत्ता युक्त संचालन सुनिश्चित करना था। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्कूलों में दिए जा रहे मध्यकालीन भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार, किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रदान किया जा रहे पौष्टिक आहार के अतिरिक्त जिला चंबा के दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किया जा रही राशन सामग्री बारे क्रम बार चर्चा करते हुए विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डॉ एस पी कत्याल ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत चलाई जारी विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को प्रभावी रूप से अमल में लाना है ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जिला नियंत्रक राज्य नागरिक आपूर्ति सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे खाद्य पदार्थों की उच्च गुणवत्ता व सही वितरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में डॉ एसपी कत्याल ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया की जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्रों में पूर्व की भांति इस वर्ष भी 6 महीने का राशन समय रहते पहुंचा दिया गया है तथा 98% राशन का वितरण भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान वह लगातार जिला चंबा के दौर पर हैं तथा दूर दराज क्षेत्रों में स्वयं जाकर विभिन्न योजनाओं का धरातल पर जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जाएगा ताकि जिला में इन योजनाओं का और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक एवं पूर्ति विभाग करण ठाकुर ने जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व भंडारन गोदामों की स्थिति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहे प्रयासों, सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) दीपक आनंद ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले जिला चंबा में किया जा रहे निरीक्षण कार्यों के अलावा शिक्षा विभाग की ओर से विशेष कार्य अधिकारी उमा कांत ने स्कूलों में प्रदान किया जा रहे मध्यकालीन भोजन के संबंध में अहम जानकारी सांझा की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज, उपनिदेशक शिक्षा विभाग (उच्च) विकास महाजन, जिला नियंत्रक राज्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग करन ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक (एचपीएससीएससी) निशी कांत, सहायक आयुक्त (खाध सुरक्षा) दीपक आनंद, विशेष कार्य अधिकारी (शिक्षा) उमा कांत सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।