चण्डीगढ़, 11.01.26- : आज चण्डीगढ़ियन सोशल ग्रुप ने शहर के डंपिंग ग्राउंड, जिसे शहर का कैंसर भी कहा जाता है, से निजात दिलाने का श्रेय नगर मेयर हरप्रीत कौर बबला को देते हुए ग्रुप के संस्थापकों राज चड्ढा और राहुल महाजन ने उन्हें साधुवाद देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित किया। राज चड्ढा और राहुल महाजन ने कहा कि काफी सालों से इस कचरे के पहाड़ से निजात दिलाने की केवल बातें की जाती थीं, परन्तु यह असम्भव कार्य मेयर हरप्रीत कौर बबला ने अपने कार्यकाल में कर दिखाया। इसमें प्रशासक गुलाब चंद कटारिया का भी भरपूर सहयोग मिला।राज चड्ढा और राहुल महाजन ने कहा कि आने वाली 21 तारीख को शहर कूड़े के पहाड़ से हमेशा के लिए मुक्त होने जा जा रहा है, जो प्रत्येक चण्डीगढ़ियन के लिए ख़ुशी का अवसर है।

इन दोनों पर्यावरण प्रेमियों व समाजसेवियों ने कहा कि यदि इस वृहद लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ कूड़ा शहर से बाहर भी भेजना पड़ा तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। किसी समय शहर में हिमाचल से भी कूड़ा भेजा जाता था। उन्होंने कहा कि बस हम चाहते है ये कूड़े का ढेर दुबारा ना लगे।