चण्डीगढ़, 12.01.26 : महावीर इंटरनेशनल नार्थ जोन 2 और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अमर जैन हॉस्टल, सेक्टर 27 के सभागार में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के जागरूकता के लिए पर्यावरण पंचायत का आयोजन हुआ। पर्यावरण पंचायत कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरा हेमा जैन ने किया और महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए जिनमें वीर सुभाष जैन भी शामिल थे। पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने जैन परंपरा के दिनचर्या को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाने का आग्रह किए। शाही ने भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को पर्यावरण के संरक्षण के लिए महामंत्र बताए तथा कथनी और करनी में एकरूपता रखने का आह्वान किए।

फाउंडेशन द्वारा संचालित ट्री एम्बुलेंस के बारे सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी और पौधारोपण को शत प्रतिशत सफल बनाने के उपाय बताए गए तथा सभी सहभागियों को औषधीय पौधे भेंट किए गए।