चंबा,( बनीखेत) जनवरी 13-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित संपर्क सड़कों को चरणबद्ध तरीके से लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जाएगा।
वह आज ग्राम पंचायत बैली के अंतर्गत लगभग 90 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग समलेटा–खड्डी के भूमि पूजन के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं के कारण ग्रामीण संपर्क एवं एंबुलेंस सड़कों को हुई क्षति को ध्यान में रखते हुए इनके रखरखाव तथा गुणवत्ता में और अधिक सुधार के उद्देश्य से इन संपर्क मार्गों को चरणबद्ध तरीके से लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जाएगा ताकि लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जन-अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का उल्लेख करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकहित में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आपदा राहत मैन्युअल में आवश्यक बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी नीतियां अपनाई हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा लिए गए अभूतपूर्व निर्णयों का ही परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश आज देशभर में शिक्षा के स्तर पर पांचवें स्थान पर है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि 6000 से अधिक निराश्रित बच्चों के अभिभावक के रूप में राज्य सरकार उनकी शिक्षा, संरक्षण एवं समग्र विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चूंकि हिमाचल प्रदेश के विकास में समय-समय पर सत्ता में रही सभी सरकारों का योगदान रहा है। प्रदेश में प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल में सत्ता का परिवर्तन हुआ है। इसके बावजूद यदि राज्य के गठन के बाद अब तक हुए विकासात्मक कार्यों का समग्र आकलन किया जाए तो यह स्पष्ट है कि प्रदेश की विकास यात्रा को दिशा देने में कांग्रेस सरकारों की भूमिका सदैव उल्लेखनीय रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय पंचायत की ओर से रखे मांग पत्र को पूरा करने का आश्वासन देते हुए किहार संपर्क मार्ग के उन्नयन तथा रखरखाव कार्य को जल्द शुरू करने का भी भरोसा दिया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज गांव भोटन और रखेड गांव को संपर्क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, मुख्य वन अरण्यपाल राकेश कुमार, उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक मयंक शर्मा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी,स्थानीय पंचायत प्रधान कैप्टन जैसी राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।