चण्डीगढ़ : सर्व योग ग्रुप, सेक्टर 32-डी द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सनातन सभा मन्दिर धर्मशाला, सेक्टर 32 में किया गया। इस अवसर पर सर्व योग ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. सरबजीत कौर (एनडीडीवाई, एम.ए.) ने विरसा बचाओ संदेश देते हुए बताया कि बच्चों को त्योहारों के सांस्कृतिक महत्व से अवगत करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर भांगड़ा-गिद्दा,नृत्य के साथ गीत-संगीत गाया और तिल-गुड़ की मिठास का पर्व मनाया।