21 और 22 जनवरी को मंडी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष एंटी-चिट्टा ग्राम सभाओं का आयोजन
मंडी, 17 जनवरी। नशे के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंडी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी 21 और 22 जनवरी को विशेष एंटी-चिट्टा ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से पंचायत स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों को लेकर व्यापक जनजागरूकता फैलाई जाएगी तथा नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प लिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप नशे के खिलाफ इस प्रदेशव्यापी अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंडी जिले में भी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना देने पर मिलने वाले प्रोत्साहन, नशा पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास तथा समाज को नशे से दूर रखने में समुदाय की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में यह विशेष ग्राम सभाएं प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक विकास खंड की पंचायतों को दो समूहों में विभाजित कर 21 और 22 जनवरी के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा, ताकि सभी पंचायतों में सुव्यवस्थित ढंग से ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। ग्राम पंचायत स्तर पर नशा-मुक्त वातावरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पंचायत प्रधान द्वारा “जिन्दगी को हां और चिट्टे को ना” कहने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन बैठकों में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, निर्वाचित प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह, युवक व महिला मंडल, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समितियां तथा अन्य स्थानीय संस्थाएं सक्रिय रूप से भाग लेंगी।
*नशे के खिलाफ जागरूकता और पुनर्वास पर फोकस
उपायुक्त ने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं के दौरान चिट्टा सहित अन्य नशीले पदार्थों के सामाजिक, स्वास्थ्य और पारिवारिक दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पर भी विचार किया जाएगा, ताकि प्रभावित व्यक्तियों को मुख्यधारा में वापस लाया जा सके।
*सूचना देने पर इनाम, पहचान रहेगी गोपनीय
उपायुक्त ने बताया कि नशा तस्करों के संबंध में पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है और सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 2 ग्राम तक चिट्टे की सूचना देने पर 10,000 रुपये, 5 ग्राम तक 25,000 रुपये, 25 ग्राम तक 50,000 रुपये, एक किलो तक 5 लाख रुपये तथा एक किलो से अधिक चिट्टे की सूचना देने पर 10 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।
=================================================
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घोषित मॉडल गांवों का एक सप्ताह के भीतर सत्यापन हर हाल में पूरा किया जाए
मंडी, 17 जनवरी। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में आज ग्रामीण विकास और पंचायती राज योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित हुई, जिसमें जिले के सभी विकास खंड अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत घोषित मॉडल गांवों का एक सप्ताह के भीतर सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मिशन के अंतर्गत 520.90 लाख रुपये की स्वीकृत सीमा के मुकाबले 432.27 लाख रुपये की राशि का उपयोग किया जा चुका है।
समीक्षा बैठक में मनरेगा की प्रगति पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनवरी तक 60.24 लाख मानव दिवस के लक्ष्य के मुकाबले 44.88 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1,379 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 952 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 722 मामलों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 और 2024-25 में स्वीकृत आवासों का निर्माण 31 मार्च, 2026 तक पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने सभी विकास खंड अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करने, फील्ड स्तर पर निगरानी बढ़ाने तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर ग्रामीण जनता तक पहुंचे। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों, ओडीएफ प्लस मॉडल सत्यापन, सामुदायिक स्वच्छता परिसंपत्तियों की कार्यशीलता तथा जियो टैगिंग की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा तथा जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास गोपी चंद पाठक उपस्थित रहे, जबकि जिले के सभी बीडीओ वर्चुअली बैठक से जुड़े रहे।
================================
एनएफएसए लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य, 5 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों का तुरंत कराएं ई-केवाईसी
मंडी, 17 जनवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत जिले में लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है और अब तक 97 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों का ई-केवाईसी कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष लाभार्थी मुख्य रूप से वे बच्चे हैं जिन्हें पूर्व में आयु के कारण ई-केवाईसी से छूट प्राप्त थी।
जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बिजेन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि जिन बच्चों ने अब 5 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उनका ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत पहले संबंधित बच्चे का आधार नामांकन केंद्र में बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा, इसके पश्चात तुरंत ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि यदि निर्धारित समय में ई-केवाईसी पूरी नहीं की जाती है तो संबंधित परिवार की मासिक राशन मात्रा में कटौती की जा सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए पंचायत और ब्लॉक स्तर पर ऐसे सभी एनएफएसए लाभार्थी परिवारों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके बच्चों ने 5 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।
===================================================
खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2026 के लिए जनजातीय खिलाड़ियों के ट्रायल 19 जनवरी को बिलासपुर में
मंडी, 17 जनवरी। युवा सेवा एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2026 के लिए प्रदेश के जनजातीय खिलाड़ियों की विभिन्न खेल स्पर्धाओं की टीमों के चयन हेतु ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मंडी कविता ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2026 का आयोजन छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी, 2026 से प्रस्तावित है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के जनजातीय खिलाड़ियों का चयन एथलेटिक्स, स्विमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी तथा फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) खेलों में किया जाना है।
कविता ठाकुर ने बताया कि एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष), तीरंदाजी रिकर्व एवं कम्पाउंड (महिला एवं पुरुष) तथा फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) खेलों के ट्रायल 19 जनवरी, 2026 को जिला खेल कार्यालय, लुहणू ग्राउंड, बिलासपुर में आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ हिमाचली प्रमाण पत्र, जनजातीय प्रमाण पत्र (अनिवार्य) तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित समय पर परीक्षण केंद्र में उपस्थित हो सकते हैं। अन्य खेलों स्वीमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती एवं हॉकी के ट्रायल पूर्व निर्धारित स्थान इंदिरा स्टेडियम, ऊना में निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से कोई टीए/डीए देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 98160-96296, 98168-72218 (ऊना) तथा 94184-85260 (बिलासपुर) पर संपर्क किया जा सकता है।
=========================================
*देवी-देवताओं से है शिवरात्रि महोत्सव की शोभा, देव परंपरा के निर्वहन में नहीं रखी जाएगी कोई कमी: डॉ. मदन कुमार*
*पड्डल मेला मैदान में देवताओं के बैठने को लगेंगे पैगोड़ा शैली के 85 अस्थायी शिविर*
*मंडी, 17 जनवरी।* अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2026 के सफल आयोजन को लेकर आज डीआरडीए हाल, मंडी में देवता उप-समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उप-समिति के संयोजक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने की।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देव समागम का एक अनूठा पर्व है, जो मंडी जनपद के देवी-देवताओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पहुंचने वाले सभी देवी-देवताओं का पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार सम्मानपूर्वक स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक कमेटियों का गठन कर लिया गया है। इस महोत्सव की शोभा देवी-देवताओं से है और देव परंपरा के निर्वहन में कोई कमी न हो, यह हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पड्डल मेला मैदान में देवताओं के बैठने के लिए पहली बार पैगोड़ा शैली के 85 अस्थायी शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवी-देवताओं के ठहराव स्थलों पर बिजली, पानी तथा स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर निगम को संस्कृति सदन में अतिरिक्त कूड़ेदान स्थापित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि देवी-देवताओं के ठहरने के स्थानों पर लगाई गई पानी की टंकियों से पानी व्यर्थ न बहे।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए समय रहते आवश्यक मरम्मत कार्य पूरे किए जाएं। लोक निर्माण विभाग को चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने तथा सड़कों के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को महोत्सव आरंभ होने से पूर्व हटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभागों द्वारा नोडल अधिकारी बनाए जाएं ताकि समय रहते बिजली, पानी की समस्या का निपटारा किया जा सके।
उन्होंने बताया कि देवी-देवताओं के ठहराव स्थलों पर बेहतर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, देवी-देवताओं के ठहरने के स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। देवलुओं की सुविधा के लिए श्री माधोराय मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान निकलने वाली शाही जलेब निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार निकाली जाएंगी तथा इनमें सभी देव परंपराओं का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बैठक में देवी-देवताओं एवं देवलुओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
बैठक में एसडीएम सदर रुपिंदर कौर, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी डॉ. मनु वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी के अलावा देवता उप-समिति के सदस्य आकाश शर्मा, हरमीत बिट्टू, अशोक सेठी, राजेश महेंद्रू, विजय कूपर, विकास कूपर, सविता राव, सीमा बाबा सहित समिति के अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
=================================================
मंडी सदर के तीन स्कूलों में वृत्त स्तरीय किशोरी मेले आयोजित, छात्राओं को किया गया सम्मानित
मंडी, 17 जनवरी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत बाल विकास परियोजना मण्डी सदर द्वारा देई 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजवाडी तथा राजकीय उच्च पाठशाला माण्डल में वृत स्तरीय किशोरी मेले आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं सामाजिक विषयों के प्रति जागरूक करना रहा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में आयोजित किशोरी मेले की अध्यक्षता प्रधानाचार्य वंदना शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजवाडी में प्रधानाचार्य ममता दशरथ तथा राजकीय उच्च पाठशाला माण्डल में प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने की।
किशोरी मेलों के दौरान छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, मोटे अनाज के महत्व, योग अभ्यास, करियर मार्गदर्शन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
=========================================
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के प्रचार-प्रसार को लेकर उप समिति की बैठक आयोजित
मंडी, 17 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के व्यापक और प्रभावी प्रचार-प्रसार को लेकर गठित प्रचार-प्रसार उप समिति की बैठक आज उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क, मध्य क्षेत्र मंजुला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सहायक आयुक्त (परिवीक्षाधीन) भा.प्र.से. डॉ. मनु वर्मा इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में समिति के सदस्यों ने विभिन्न मीडिया माध्यमों से महोत्सव की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर पहचान सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि शिवरात्रि मेले में भाग लेने के लिए बड़ा देव कमरूनाग के अपने स्थान से प्रस्थान आरंभ करने की व्यापक कवरेज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग और मीडिया के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। सुझाव दिया गया कि मंडी की लोक संस्कृति तथा शिवरात्रि महोत्सव से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों तथा मेले में बिकने वाले पारंपरिक व्यंजनों का प्रचार आयोजन से पहले ही शुरू कर दिया जाए। साथ ही इस महोत्सव की महत्ता से जुड़े लेख लगातार प्रकाशित किए जाएं। सदस्यों ने यह भी कहा कि मेले के कार्यक्रमों, कलाकारों की जानकारी, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं विभिन्न प्रचार माध्यमों से सभी प्रमुख स्थलों व प्रवेश मार्गों पर उपलब्ध करवाई जाएं।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मुरारी शर्मा ने महोत्सव की उत्कृष्ट कवरेज को प्रोत्साहित करने के लिए शिवरात्रि से जुड़ी लोक परंपराओं पर केंद्रित प्रचार-प्रसार बारे सुझाव दिए। वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा ने कहा कि मेले से जुड़ी हर नई गतिविधि की जानकारी मीडिया को और रोचक ढंग से उपलब्ध करवाई जानी चाहिए, ताकि उसका व्यापक प्रचार हो सके। दीपेन्द्र मांटा ने भी प्रचार-प्रसार को अधिक योजनाबद्ध ढंग से करने पर बल दिया। वरिष्ठ पत्रकार यशराज एवं विरेंद्र भारद्वाज ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को वीडियो फुटेज सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने संबंधी सुझाव दिए। वरिष्ठ पत्रकार धर्मचंद वर्मा ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
उप निदेशक मंजुला कुमारी ने कहा कि बैठक में प्राप्त सभी सुझावों को मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त के समक्ष रखा जाएगा और मीडिया माध्यमों के प्रभावी उपयोग से इस महोत्सव की महत्ता को देश-विदेश तक ले जाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज सुनिश्चित करने के लिए प्रेस को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है और बदलते परिवेश के अनुरूप इसे और अधिक प्रभावी ढंग से देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
बैठक में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी एवं सदस्य सचिव हेमंत कुमार, सहित उप-समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी बैठक में मौजूद रहे।