नीलोखेड़ी, 21.01.26-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद, अनुशासन और सेवा भाव के मूल मंत्र पर कार्य करने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है। यह विचार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने संस्थान के सहायक आचार्य डॉ. सुशील मेहता को वर्ष 2025–26 के लिए अभाविप हरियाणा का प्रांत अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अभाविप छात्रों को शैक्षणिक के साथ सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति जागरूक करती है। डॉ. मेहता लगातार चौथी बार प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, जबकि लवप्रताप राणा को प्रांत मंत्री बनाया गया है। दोनों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। डॉ. चौहान ने विश्वास जताया कि इनके नेतृत्व में संगठन और सशक्त होगा।

इस अवसर पर संस्थान के सहायक आचार्य संदीप कुमार, कमलदीप सांगवान, नीलम छिकारा, संजीव कुमार, सुनील कुमार, सौरभ अरोड़ा, महिंद्र सिंह, मोहित कुमार, रजनीश कुमार और अन्य उपस्थित रहे।