NEWS RECEIVED FROM HIMACHAL VIDHAN SABHA TAPOVAN DHARAMSHALA
DHARAMSHALA-दिनाँक: 21.12.2024-आज पूर्वाह्न 10:00 बजे तपोवन विधान सभा सचिवालय में चल रहे शीतकालीन सत्र के चौथे व अन्तिम दिन की कार्यवाही का संचालन करने के लिए विधान सभा पहुँचे विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां सलामी लेते हुए।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां सदन में अपने आसन से माननीय सदस्यों का अभिवादन स्वीकार करते हुए ।
तपोवन विधान सभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के चौथे व अन्तिम दिन की कार्यवाही का सदन के अन्दर संचालन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां।
धर्मशाला, तपोवन विधान सभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने के उपरान्त विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात करते काँगड़ा अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल शाहपुर के छात्र - छात्राऍं।
धर्मशाला, तपोवन विधान सभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने के उपरान्त विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात करते वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैपुर के छात्र - छात्राऍं।
धर्मशाला, तपोवन विधान सभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने के उपरान्त विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात करते राजकीय महाविद्यालय सिहुँता, जिला चम्बा के छात्र - छात्राऍं।
धर्मशाला, तपोवन विधान सभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने के उपरान्त विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात करते वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चड़ी, जिला चम्बा के छात्र - छात्राऍं।
(हरदयाल भारद्वाज)
संयुक्त निदेशक,
लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा।
।