NEWS RECEIVED FROM SH ANIL VIJ HARYANA MINISTER FOR ENERGY, TRANSPORT AND LABOUR
February 19, 2025 01:17 PM
*"सनातन जिस तरह से उमड़ उमड़ कर आगे बढ़ रहा है उससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो गई है" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज*
*"सनातन को लेकर लोगों में इस समय पूरा उत्साह और जोश है" - अनिल विज*
*"महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं, जबकि पाकिस्तान की आबादी केवल 20 करोड़" - विज*
चंडीगढ़, 19 फरवरी - हरियाणा के ऊर्जा , परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने विपक्ष पर बयानी हमला करते हुए कहा कि "सनातन जिस तरह से उमड़ उमड़ कर आगे बढ़ रहा है उससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो गई है"। उन्होंने कहा कि "सनातन को लेकर लोगों में इस समय पूरा उत्साह और जोश है तथा 55 करोड़ लोग अब तक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं"।
श्री अनिल विज मीडिया कर्मियों द्वारा आज हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहा, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 55 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है और अगर हिसाब लगाया जाए, तो ढाई पाकिस्तान बनते हैं क्योंकि पाकिस्तान की आबादी 20 करोड़ है।
श्री अनिल विज ने कहा कि सनातन देश में लगातार उभर रहा है और इसका उदाहरण 31 दिसंबर है जब बहुत बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर, वैष्णो देवी और विश्ववनाथ में दर्शन करने गए।
===================================
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित पांच आजाद प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए
नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों ने मंत्री अनिल विज से मुलाकात करते हुए उनकी विकास की नीतियों की प्रशंसा की तथा भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पांचों की पीठ थपथपाते हुए उन्हें पार्टी के लिए जी-जान से कार्य करने का आह्वान किया
अम्बाला/चंडीगढ़, 19 फरवरी।हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की कार्यप्रणाली एवं उनकी विकास कार्य नीतियों से प्रभावित होकर आज अलग-अलग वार्डों से पांच आजाद प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।
बुधवार को नगर परिषद अम्बाला छावनी चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था और पांच प्रत्याशियों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से प्रभावित होकर उनसे मुलाकात की जिसके उपरांत उन्होंने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इस दौरान पांचों ने मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का पूरा भरोसा जताया।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नामांकन वापस लेने वाले पांचों की पीठ थपथपाते हुए उन्हें पार्टी के लिए जी-जान से कार्य करने का आह्वान किया।
इन वार्डों से इन आजाद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिए
वार्ड नंबर एक से आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरने वाले विजय कुमार ने अपने पिता सुरेंद्र छिंदा के साथ चित्रा सरवारा की पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थामते हुए भाजपा पार्टी को समर्थन दिया व नामांकन वापस लिया। दोनों पिता-पुत्र का मंत्री अनिल विज ने स्वागत किया।
इसी प्रकार वार्ड नंबर तीन से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले दीपक ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया जबकि वार्ड नंबर 10 से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले प्रवेश सोबती ने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आज अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 15 से आजाद प्रत्याशी सतीश मोदगिल तथा अनमोल सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापस लिया। सभी ने एक स्वर पर भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
पटेल नगर में कैबिनेट मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पटेल नगर में वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी गौरव सैनी के पक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी में विकास का पहिया निरंतर चलाने के लिए उन्होंने कई कार्य किए है तथा अभी आगे बहुत कुछ और करने की तमन्ना है। वह अपने जीवन की एक-एक सांस अम्बाला छावनी के लिए लगाना चाहते है और उनके अब इस कार्य के लिए उन्हें अब नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन और 32 पार्षद मिलने जा रहे हैं।
इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसियों ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा जिनमें मोहिंद्र सिंह के अलावा सुरेंद्र कुमार, रामेश्वर, राम कुमार, जसबीर सिंह, बलकार सिंह, अमरीक सिंह, दर्शन सिंह, विक्रम सिंह, गुरपाल सिंह, रामपाल, पूर्व पंच राम कुमार, मनप्रीत, डा. विशाल, जौनी, अजय, गौरव, रविकांत, दीपक, गुलाब सिंह, नीतिश कुमार, रजत कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार, बलराम, हरिंद्र सिंह, हजूर सिंह, अमजद खान, कोशिंद्र केशव, सोनू शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, गुलशन, सुरजीत सिंह, संजीव कुमार, रमेश कुमार, रमेश, छोटे लाल सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए।
==================================
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज कार्यशैली से प्रभावित होकर सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा
डिफेंस कालोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के पटके पहनाते हुए उनका स्वागत किया
अम्बाला/चंडीगढ़, 19 फरवरी-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर डिफेंस कालोनी व पटेल नगर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सभी को भाजपा के पटके पहनाते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया। पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने इस दौरान “अनिल विज जिंदाबाद व भाजपा जिंदाबाद” के नारे लगाए।
डिफेंस कालोनी में पुराने कांग्रेसी एवं वर्तमान में आजाद चित्रा सरवारा के साथी सुरेंद्र छिंदा व विजय कुमार के नेतृत्व में बब्बली, अजमेर सिंह, राज कुमार, मुख्यतयार सिंह, संजीव, पवन, राजिंद्र, लोकेश, लवली, प्रियांशु, विशाल, मनीष, दीपक, दीपांशु, मनीष, भोला, अभिषेक, नैब सिंह, सुनहरीलाल, बलजीत राणा, सोनू, रवि, जीत सिंह, विक्की, दीपक, लवली, राकेश, शैंकी, बिट्ट, प्रदीप, रूपचंद, टेकचंद, हर्षप्रीत, गोपाल, जगतार सिंह, बहादुर सिंह, नवनीत सिंह, प्रवीण मल्होत्रा, रणधीर सिंह, अंकित, चरणजीत सिंह, विशाल, राम धीमान, मनदीप सिंह, राहुल सहित अन्य ने भाजपा का दामन थामा।
इसी प्रकार डिफेंस कालोनी में दीपक कुमार के नेतृत्व में भी दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन जिनका मंत्री अनिल विज ने स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी भरत कोछड़ के अलावा भाजपा नेता किरणपाल चौहान, मोहित कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।
पटेल नगर में भी सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए
वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पटेल नगर में वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी गौरव सैनी के पक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आपार जनसमूह को संबोधित किया और इस दौरान भी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ते हुए भाजपा में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र बिंद्रा, हर्ष बिंद्रा, कीर्ति, रमन सैनी, गौरव सैनी, विशाल टांगरी के अलावा अन्य मौजूद रहे। कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने वालों में मोहिंद्र सिंह के अलावा सुरेंद्र कुमार, रामेश्वर, राम कुमार, जसबीर सिंह, बलकार सिंह, अमरीक सिंह, दर्शन सिंह, विक्रम सिंह, गुरपाल सिंह, रामपाल, पूर्व पंच राम कुमार, मनप्रीत, डा. विशाल, जौनी, अजय, गौरव, रविकांत, दीपक, गुलाब सिंह, नीतिश कुमार, रजत कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार, बलराम, हरिंद्र सिंह, हजूर सिंह, अमजद खान, कोशिंद्र केशव, सोनू शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, गुलशन, सुरजीत सिंह, संजीव कुमार, रमेश कुमार, रमेश, छोटे लाल सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook