कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने हमीरपुर में संभाला कार्यभार
हमीरपुर 24 मार्च। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने हमीरपुर में स्थापित किए गए बोर्ड के मुख्य कार्यालय में सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यालय परिसर में पूजा-अर्चना और हवन के बाद उन्होंने विधिवत रूप से कार्य करना आरंभ कर दिया।
इस अवसर पर नरदेव कंवर ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 फरवरी को ही शिमला से हमीरपुर शिफ्ट कर दिया गया था और नए कार्यालय परिसर में आवश्यक निर्माण कार्य पूरा होते ही उन्होंने स्वयं भी यहीं से कार्य करना आरंभ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सोच के साथ कार्य करते हैं और उनकी इस सोच को धरातल पर लागू करने के लिए कामगार कल्याण बोर्ड तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। इसके लिए वह स्वयं सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए बोर्ड के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही 13 योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
नरदेव कंवर ने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक बोर्ड में लगभग 90 हजार कामगार पंजीकृत हो चुके हैं। अब हमीरपुर में ही बोर्ड का मुख्य कार्यालय खुल जाने से इन कामगारों को काफी लाभ होगा। उन्हांेने बताया कि जिला के सभी कामगारों की सुविधा के लिए मुख्य कार्यालय से चार कर्मचारियों को विशेष रूप से जिला कार्यालय में तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधवा, एकल एवं दिव्यांग महिलाओं और मनरेगा की महिला वर्कर्स के लिए बोर्ड के माध्यम से मकान निर्माण हेतु तीन लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने मनरेगा की दिहाड़ी में भी काफी वृद्धि की है, जिससे प्रदेश के लाखों कामगार लाभान्वित होंगे।
हाल ही में पेश किए गए प्रदेश के बजट की प्रशंसा करते हुए नरदेव कंवर ने कहा कि यह आम जनता का बजट है। मुख्यमंत्री ने इसमें सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत ही सराहनीय प्रावधान किए हैं।
इससे पहले, हमीरपुर पहुंचने पर नरदेव कंवर का शानदार स्वागत किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुमन भारती, खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल सदस्य विक्रम शर्मा, ईको टूरिज्म निदेशक मंडल के सदस्य प्रवेश ठाकुर, इंटक के जिला अध्यक्ष कर्मचंद जस्सल, कांग्रेस और इसके सभी फ्रंटल संगठनों के अन्य पदाधिकारियों, कामगार कल्याण बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा कामगारों ने बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत किया।
====================================
जिला परिषद की बैठक में कई मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चाहमीरपुर 24 मार्च। जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक सोमवार को यहां परिषद के सम्मेलन हॉल में आयोजित की गई। परिषद की अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सदस्यों की ओर से उठाए गए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई। बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों ने सड़क, बिजली, पानी, नशे की समस्या और कई अन्य जनसमस्याओं से संबंधित मुद्दे उठाए। सुजानपुर-संधोल सड़क और भरेड़ी-सरकाघाट सड़क के विस्तारीकरण, ग्राम पंचायत कक्कड़ के गांव फगलोट में पुलिया के निर्माण, ऊना-भोटा-नेरचौक सड़क और अन्य सड़कों के कार्यों एवं मरम्मत को लेकर संबंधित सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया। भोटा बाइपास सड़क के राजस्व रिकॉर्ड में दुरुस्ती, सड़क किनारे रेहड़ियों-फहड़ियों को हटाने बारे, नादौन उपमंडल के गांव खरेड़, गांव सराय, गांव लाहड़ और ग्राम पंचायत हथोल में सड़क किनारे डंगों के निर्माण, पीएचसी धनेटा की चारदिवारी, ग्वालपत्थर में रेन शैल्टर के निर्माण, रंगस क्षेत्र के गांव नियाटी में अतिक्रमण, सुजानपुर में विभिन्न सिंचाई योजनाओं, भोरंज में चैकडैम की मरम्मत एवं चैनलाइजेशन, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल समस्या, जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन, भोटा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, धनेटा और बड़ा में क्षेत्र में हैंडपंप लगाने, नशीले पदार्थों के सेवन एवं तस्करी की समस्या, बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के उपायों, धनेटा में ट्रैफिक लाइटें लगवाने, सुजानपुर और जंगलबैरी के अस्पतालों की विभिन्न व्यवस्थाओं, पीएचसी धमरोल के निर्माण कार्य, स्वास्थ्य केंद्र चंदरूही के भवन की चारदिवारी, खैरी के गौ-अभयारण्य की समस्याओं, वनों को आग से बचाने के प्रबंधों, पंद्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के व्यय, सोलर लाइटों की मरम्मत और कई अन्य कार्यों को लेकर भी परिषद के सदस्यों ने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली। जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सदस्यों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों के प्रति गंभीरता एवं तत्परता दिखाएं। इन मुद्दों एवं जनसमस्याओं के निवारण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। क्योंकि, ये सभी मुद्दे आम जनता से जुड़े हुए हैं। बैठक में एडीएम एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल चौहान ने भी सभी अधिकारियों को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद की सचिव शशिबाला ठाकुर ने किया।