मण्डी, 22 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मण्डी द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित पोषण पखवाड़े (दिनांक 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025) का जिला स्तरीय समापन समारोह कल्याण भवन मण्डी के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया। समारोह में अध्यक्ष एपीएमसी संजीव गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वस्थ जीवन जीने के लिए संतुलित और पोषणयुक्त आहार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के लिए पर्याप्त पोषण की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि यदि हम अपने दैनिक भोजन में हरी सब्जियों, मौसमी फलों, दालों, दूध और मोटे अनाज जैसे मिलेट्स को शामिल करें तो न केवल बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य में भी सुधार संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि पोषण की कमी न केवल शारीरिक विकास में बाधा डालती है, बल्कि मानसिक व बौद्धिक विकास को भी प्रभावित करती है।
श्री गुलेरिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे पोषण के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे स्वयं भी पौष्टिक आहार अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजेय बदरेल ने पोषण अभियान के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों से अवगत करवाया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी भी सांझा की। जिला समन्वयक रजनीश शर्मा द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग और पोषण संबंधी गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत जानकारी दी गई।
समारोह की विशेष प्रस्तुति के रूप में बाल विकास परियोजना मण्डी सदर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वृत टारना की कार्यकर्ताओं ने पोषण विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वृत सदर की कार्यकर्ताओं द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर फ्लैश मोब तथा वृत तल्याहड़ की कार्यकर्ताओं द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित अभिनय गीत प्रस्तुत किया गया।
समारोह में स्वास्थ्य विभाग से न्यूट्रिशियन लीना आर्या एवं आयुष विभाग से डॉ विकास वर्मा ने उपस्थितजनों को स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की और संतुलित एवं पौष्टिक आहार को दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया। कृषि विभाग से गगन सैणी एडीओ ने मिलेट्स के लाभों की जानकारी देते हुए इनके सेवन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
समारोह में बाल विकास परियोजना मण्डी सदर व जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी, पर्यवेक्षक एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
समारोह का समापन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री जितेन्द्र सैणी द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया गया।