भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
चंडीगढ़ : 05 जून 2017 : भारतीय स्टेट बैंक ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न समारोह आयोजित किए. इस अवसर पर श्री बादल चंद्र दास, उप प्रबंध निदेशक ने श्री डीवी सुरेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, श्री आर अरुमुगा पांडी, मुख्य महाप्रबधक एवं श्री अनिल किशोर, मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ़ मंडल के साथ स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया.
इसी कड़ी में श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक ने श्री अरुण ग्रोवर, उप कुलपति , पंजाब विश्वविद्यालय के साथ मिनी रोज गार्डन, पंजाब विश्वविद्यालय में पौधारोपण किया. कारपोरेट सामाजिक दायित्व के एक भाग के रूप में श्री कुमार ने मिनी रोज गार्डन के लिए 02 सोलर लाइटें भी भेंट कीं.
एक अन्य समारोह में चंडीगढ़ के लोगों के बीच पर्यावरण संबंधी जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक ने चंडीगढ़ प्रशासन के साथ सह-प्रायोजक के रूप में एलांटे मॉल, चंडीगढ़ में लोगों को एलईडी बल्ब वितरित किए.