चंडीगढ़ 22 अक्तूबर-ताई क्वांडों कोच अमिता मरवाहा को गोमती नगर लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने प्रमोटर्स ऑफ ताइक्वांडो अवार्ड देकर सम्मानित किया। ट्राइसिटी से अमिता मरवाहा अकेली इस अवार्ड के लिए चुनी गई थीं। अमित मरवाहा को यह अवार्ड स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों एवं युवाओं को ताइक्वांडो सिखाने के लिए दिया गया है। ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान मुख्य अतिथि रहे, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान लगभग 200 खिलाडिय़ों और कोचों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 65 को सम्मानित किया गया। मेडल और सार्टीफिकेट दिया गया। ताई क्वांडों के महागुरु जिम्मी आर जिगतिनी और फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा द्वारा अमिता मरवाहा को बधाई दी गई। अमिता मरवाहा स्लम एरिया से कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तरों के खिलाडिय़ों को विजयी दिलवाई है। अमिता मरवाहा बिना किसी स्वार्थ के स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दे रही हैं। वह खुद भी अब तक 40 से अधिक मेडल जीत चुकी हैं, जिसमें 7 इंटरनेशनल मेडल हैं। उनकी बड़ी बेटी हिमांशी 32 और छोटी बेटी ईशानी ने 12 मेडल जीत चुकी हैं। अमिता मरवाहा ने आयोजकों का अवार्ड देने के के लिए आभार व्यक्त किया।