SHIMLA,15.04.18-वन्यप्राणी फोटोग्राफी के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रकाश बादल को उत्तराखंड वन विभाग एवं स्ट्रेबो पिक्सल क्लब द्वारा नैनीताल में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में उनकी बेहतरीन वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफ़ी के लिए सम्मानित किया जा रहा है| 

यह सम्मान 27 से 29 अप्रैल 2018 को उत्तराखंड वन विभाग द्वारा नैनीताल में मनाए जा रहे तीन दिवसीय नैनीताल बर्ड फैस्टिवल के दौरान उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री श्री हरक रावत द्वारा दिया जाएगा |यह सम्मान देश भर से चयनित आठ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों को दिया जा रहा है, जिन में प्रकाश बादल भी एक हैं | इसके अतिरिक्त पंजाब के जतिंदर विज, अरविन्द सयाल, जगजीत पनेसर,राकेश सुथार,  मुंबई के मनोज केजरीवाल, दिल्ली के राजीव भाटिया तथा हल्द्वानी के निशीथ गुप्ता को  भी दिया जाएगा| यह जानकारी नैनीताल बर्ड फैस्टिवल के आयोजक वन मंडलाधिकारी धर्म सिंह मीणा और स्ट्रेबो पिक्सल क्लब के संचालक हेमंत बिशनोई तथा सुब्रतो चटर्जी ने एक संयुक्त प्रेस बयान में दी | प्रेस बयान में यह भी बताया गया कि प्रकाश बादल का चयन उनके देश भर के विभिन्न कोनो से की गयी बेहतरीन वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए दिया गया है | यही नहीं प्रकाश बादल राष्ट्रीय नैनीताल बर्ड फैस्टीवल में देश भर से आईं 25 महिला फोटोग्राफरों को एक डेलिगेट के रूप में भी वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफी और वन्यप्राणी संरक्षण पर उन्हें संबोधित करेंगे और देश भर से आए अनेक नवोदित फोटूग्राफरों से भी अपने अनुभव साझा करेंगे| यह आयोजन वन्यप्राणी प्रेमियों व वन्यप्राणी फोटोग्राफरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी खुला है| 

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति http://nainitalbirdfestival.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं | इस अवसर पर देश भर से चुनी गईं 25 महिला फोटोग्राफरों की चित्र प्रदर्शिनी भी लगाई जाएगी, जिसकी चीफ पैटर्न बैंगलोर की चर्चित महिला वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जैनी मारिया होंगी| इस प्रदर्शिनी में गार्गी बिस्वास (खरंगपुर),  ममता मेघा (भुवनेश्वर), प्रीती सोनजे (पुणे),पूनम शर्मा (दिल्ली),सुष्मिता दत्ता (कोलकाता), भार्गवी उपाध्याय (बैगलोर)  शशि दुष्यंत (राजस्थान), विद्या विजय कुलकर्णी (मुम्बई), पुष्पिता जेना ( भुवनेश्वर), गायत्री पिम्पले( पुणे), सुमा राव(बेंगलोर), अनुषा के अशोक( लखनऊ), क्रान्ति धीमान(पटियाला), पूनम नायक(लखनऊ), रीमा ढिल्लो(चंडीगढ़),हरलीन कौर (चंडीगढ़), अनुप्रीत मावी (चंडीगढ़), नाजनीन सिद्दकी (दिल्ली), तारिका संधू( पटियाला), अनुराधा बिशनोई(दिल्ली),सोनिका शर्मा ( गुडगाँव), प्रीती  चतुर्वेदी( दिल्ली), अनीता कथूरिया (दिल्ली), वैदेही पांडे (मुम्बई) तथा शालिनी सिंह(लखनऊ) शामिल होंगी|