PANCHKULA,07.08.18-मैं ज्योति सैनी पंचकूला निवासी डॉटर ऑफ धर्मपाल सैनी नहीं जानती थी कि इस आधुनिक युग में अपनी पहचान और नाम इतनी कम उम्र मैं बना पाती किंतु जिन लोगों ने मुझे सराहा है ,मेरे सपने मुझ तक ही सीमित रहते अगर मेरी बहनों ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा ना दी होती और मेरी जिंदगी सबसे बड़ी भागीदार मेरी मां है जिन्होंने मुझे हर वक्त संभाल कर रखा और मेरा मार्गदर्शन किया और मेरे पिताजी ,जिन्होंने हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी अन्यथा मैंने देखा है कि मां बाप बेटियों को सिर्फ घर तक रहने की इजाजत देते है किंतु मैं अपने मां-बाप जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने पर रोका नहीं अपितु आगे बढ़ने की प्रेरणा दी मेरे कैरियर की शुरुआत हुई जब मुझे मेरी बहनों ने मॉडल बनने के लिए कहा और मैंने उस मुकाम को हासिल भी किया मिस एशिया यूनिवर्स ब्रांड अंबेस्डर चार्मिंग इंटरनेशनल मिस इंडिया लाइफ स्टाइल के खिताब से नवाजी जा चुकी हूं का शुक्रिया अदा करती हूं

मैं बहुत-बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे सराहा और उन लोगों का भी बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा एक सुनहरा मौका मुझे देव मानव सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा दिया गया जिन्होंने मुझे सम्मानित ही नहीं किया अपितु 2015 की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंबिका शर्मा जी ने राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से मुझे सम्मानित किया , का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं और उन्हें आश्वस्त करती हूं कि जो जिम्मेदारी उन्होंने मुझे सौंपी है मैं उसे तहे दिल से निभाऊंगी. श्रीमती अंबिका शर्मा जी सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने के लिए मुझे 12/8/18 को दिल्ली में ऑल इंडिया शौर्य पुरस्कार से मुझे एक बार फिर से नवाजा जाएगा जो की अग्नि पथ संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा जो कि मेरे लिए बहुत गर्व की बात है मैं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचकूला चंडीगढ़ में भारत माता को समर्पित एक विशाल समारोह किया जा रहा है 'मां तुझे सलाम' इस समारोह में सभी देशभक्त समाजसेवियों की और सशक्त महिलाओं पुरुषों और बच्चों को मिलेगा जय हिंद अवार्ड इस समारोह की संचालिका रहेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति सैनी जी जो भी सच्चे देशभक्त इस सम्मान में रुचि रखते हैं वह अपनी पूरी जानकारी अध्यक्ष ज्योति सैनी जी को दें