PANCHKULA,15.08.18-पंचकुला के सैकटर 16 मे रहने वाली श्रीमती पूनम सहगल को सवतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जशन ए आजादी 2018 से संमानित किया गया। यह अवार्ड नेशनल वुमन पावर सोसाइटी द्वारा दिया गया जिसमे देश के 120 राज्यो से समाज सेवी एवं उतकृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं पुरषो का चुनाव किया गया। वुमेन कमीशन पंजाब की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी जी मुख्य अतिथि रही एवं हायर एजुकेशन हरियाणा की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती किरण कम्बोज विशेष अतिथि रही।
यह अवार्ड पूनम सहगल को महिलाओं के हित में संराहनिए कार्य करने एंवसमाज सेवाओ के एवज में दिया गया। पूनम सहगल ने बताया कि यह अवार्ड वह अपने परिवार एंव अपने साथियो को समर्पित करती है जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया।पूनम सहगल सेक्टर 16 साई मंदिर की वइसे प्रेजिडेंट भी है एवं पंचकूला मे रेनबो लेडीज कलब की प्रधान भी है। यह क्लब का मुख्य उद्देश्य घर गरहसथि मैं वयस्त महिलाओं को अपना टैलेंट उभारने का मौका देना है और इस क्लब में 200 से अधिक महिलाए है जो आज अपना टैलेंट दिखा रही है । इस क्लब में सामाजिक, सांस्कृतक , धार्मिक हर तरह के कार्यक्रम को किया जाता है। इसके इलावा किसी भी तरह का कोई भी सामाजिक कार्य हो पूनम सहगल हमेशा उसमे आगे रहती है। वह पिछले 15 सालो से निशुल्क साई संध्या करती आ रही है, इसके इलावा कई तरह के महोत्सव पर भंडारा लगाना , गरीब बचो को किताबे बाटना , कपडे बाटना , समय समय पर वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गो के साथ तयोहार मनाना , स्पेशल चिल्ड्रन के साथ हर तयोहार सेलिब्रेट करना , प्लांटेशन करना , मेडिकल कैंप लगाना , जैसे कार्य करती रहती है। उन्होंने बताया कि अच्छे संस्कार ओर सच्चि लगन इंसान को बुलंदियां छूने से नहीं रोक सकती। हमें अपने बचो को भी आज के समय में अच्छे कार्य करने की शिक्षा देनी चाहिए एवं बड़े बुजर्गो का आदर करना चाहिए न की उन्हें है से निकालकार वृद्ध आश्रम में छोड़ना चाहिए । पूनम सहगल ने वूमन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा जी का अभार वयक्त किया। इस मोके पर सीनियर चीफ वार्डन, सीविल डिफेंस एवं राशटृपति अवार्डी राजेंद्र कपूर जी भी मौजूद थे।