चंडीगढ़,08.01.19- (सुनीता शास्त्री), इस वर्ष का माउंटेंन बाइकिंग रोमांचकारी इवेंट फाउंडर अमित चोपडा को समर्पित किया गया है। आज पत्रकारों से बातचीत के दौरानअमित चौपड़ा की पत्नी डा मोना चोपड़ा ने बताया कि अमित चोपड़ा कैंसर से ग्रसित थे। 2016 ंमें उनका देहांत हो गया था। मोना ने बताया कि उन्होंने और अमित चोपड़ा ने आठ साल तक एक साथ बाइकिंग की है। यह रोमांच के साथ काफी चेलेंजिग होता है ।शिमला ,और साउथ में बाइक रायडिंग की है। 2018 में एक बार फिर से शुरुआत की और उस मुकाम से काम शुरु किया जहां पर अमित चोपड़ा छोड़ गए थे । द राइडर्स आफ स्ट्रार्म संस्था ने एक्स विवेकिट्स एसोसिएशन के साथ भी गठबंधन किया है ।अमित की याद में और बाइक राइडिंग को प्रमोट करने के लिए माउंटेन बाइकिंग इवेंट का आयोजन किया गया है। अब एसोसिएशन ने योजना तैयार की है जिसके तहत वह दूसरे स्कूलों के भी जाएगी और इस इवेंट को बढावा दिया जाएगा। क्योंकि सदस्यों का मानना है कि चंडीगढ एक ऐसी जगह हैं जहां पर माउंटेन बाइकिंग की बहुत ही बढिय़ा संभावनाये हैं।माउंटेंन बाइकिंग के इस रोमांचकारी चेलेंजिंग इवेंट है जिसमें उनमें शिमला, नई दिल्ली,मनाली व देहरादून की टीमें शामिल हैं जो टाप टीमें में हिस्सा ले रही हैं उनमें टीम हीरो, टीम कन्नाडेल व टीम बी टिवन आदि शामिल हैं। माउंटेन बाइकिंग की 13 जनवरी को होने वाली इवा रोज प्रतियोगिता के ग्रेंड फाइनल के लिए 60 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसकी तैयाकरयां जोरों से चल ाहीं है।चंडीगढ से लगते हुए शिवालिक हिल्स की पहाडियों में 35 किलोमीटर की रेस होगी। ऊबड़ खाबड़ व कच्ची सडक़ों पर होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए बाइक को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। इस प्रतियोगिता में ईनाम की राशि 2.2 लाख रुपये तक की रखी गई है जो कि अलग अलग केटेगेरीज जैसे कि जूनियर मेन ( अंडर 18), इलाइट मेन ( 18-39), मास्टर्स मेन (40 वर्ष से भी ऊपर) व महिलाएं आदि शामिल हैं।