चंडीगढ़, (सुनीता शास्त्री।)25.01.20- न्यू यार्क के रहने वाले फ्री लांस लेखक असीम छाबड़ा ने वाटसेप पर इंटरव्यू के आधार पर इरफान खान, द मैन, द ड्रीमर, द स्टार किताब लिखी। जो अपने आप में एक असंभव सा प्रयास है जिसे उन्होंने बखूबी कर दिखाया।किसी व्यक्ति की पूरी जीवनी बिना देखे -मिले लिखना कितना प्रमाणिक होगा? हा यह सोचने पर विवश करता है। इरफान खान सीधे-साधे बहुमुखी अभिनय प्रतिभा के स्वाभी है। आज इनके जीवन के बहुत से अनजाने रंगो और अनछुये पहलुओं से रूबरू कराती इरफान खान, द मैन, द ड्रीमर, द स्टार बुक को अदब फाउंडेशन के चेयरमैन मितुल दीक्षित और असीम छाबड़ा ने रिलीज किया। इस मौके पर अदब फाउंडेशन के मितुल दीक्षित ने कहा किअदब फाउंडेशन के अंतर्गत चंडीगढ़ लिट्रेचर फेस्टिवल का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इरफान खान पर लिखी किताब का विमोचन इस सेशन के साथ किया गया। असीम छाबड़ा ने बताया कि शशि कपूर, प्रियंका चोपडा की बायोग्राफी लिख चुके है। उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा की बायोग्राफी कुछ कारणों से रिलीज नहीं हुई है । इरफान खान, द मैन, द ड्रीमर, द स्टार बुक इरफान खान के कई शेड्स हैं। असीम छाबड़ा ने कहा कि उनको इरफान खान में सबसे ज्यादा अच्छा लगा कि उनका एक पैरलल कैरियर है। क्योंकि वह बॉलीवुड में काम करने के साथ ही हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। बुक में उनके साथियों के बारे में भी अच्छी जानकारी मिलती है । असीम ने कहा कि वह इरफान खान के एक बड़े फैन हैं। इस किताब में बताया गया कि किस तरह से राजस्थान में एक छोटे से घर से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले इरफान खान ने कैसे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कैसे मुकाम बनाया।उन्होंने लेखन के दौरान क्या चैलेंज फेस किए तो उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज रहा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी किताब तब लिखनी शुरू की जबकि इरफान खान को लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के ट्रीटमेंट के लिए लंदन शिफ्ट किया गया। वर्ष 2018 में वह इरफान खान के संपर्क में थे और इरफान खान यह जानते थे कि वह उनकी किताब पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इरफान खान से इंटरव्यू नहीं कर पाए। लेकिन इरफान के कई डायरेक्टर, एक्टर और दोस्त मुझसे बात करने को इच्छुक रहे। असीम ने बताया कि वर्ष 2006 में वह क्वींस न्यूयार्क में थे। उन्होंने कहा कि वह अपने घर के नजदीक एक सबवे स्टेशन से जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनको एक काल आई, काल इंडिया से थी तो उन्होंने उठा ली। दूसरी ओर से अवाज आई हैल्लो क्या आप असीम छाबड़़ा हैं मैने कहा, हां, उसके बाद उन्होंने कहा कि सर मैं इरफान बोल रहा हूं, मुंबई से (सर आईएम इरफान खान फ्राम मुंबई।)। मैं एक स्ट्रीट कार्नर पर खड़ा हो गया, जहां से बस और कार आ जा रहे थे। इरफान खान फोन पर रहे। उन्होंने मेरे द्वारा मीरा नायर पर लिखा एक प्रोफाइल पढ़ा। इसमें मैने नेमसेक के बारे में लिखा था। इससे पहले सितंबर में मैने टेल्यूराइड फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर देखा था। इरफान उस समय इंडिया में थे और उनको फिल्म देखनी बाकी थी, इसी वजह से वह फिल्म के बारे में मुझसे जानना चाहते थे, यह भी जानना चाहते थे कि फिल्म के बारे में मेरे क्या विचार हैं। मैने उनको बताया कि मैने फिल्म देखी और बहुत अच्छी लगी, उसके साथ ही इरफान खान की परफारमेंस भी शानदार लगी। असीम छाबड़ा ने कहा कि मै इरफान खान से न्यूयार्क में उस समय मिला जब वह न्यूयार्क में अपनी फिल्म द माइटी हर्ट को प्रमोट करने आए।असीम ने कहा कि 244 पेज की इस किताब में काफी कुछ जानकारी है। इसमें एक्टर की जिंदगी और उसके काम के बारे में सारी जानकारी दी गई है।