उपायुक्त ने कचरा प्रबंधन के लिए सीसीटीवी कैमरा तथा रेलिंग लगाने के दिए निर्देश
ज़िला पर्यावरण योजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित
सेग्रिगेटेड कूड़े-कचरे की प्रतिशत जानने को लेकर पीसीबी के ज़िला अधिकारियों को सर्वेक्षण के निर्देश
चंबा, जनवरी 2-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को बेहतर ठोस कचरा प्रबंधन के लिहाज से विभिन्न वार्डों के तहत अति संवेदनशील (हॉटस्पॉट) स्थलों में सीसीटीवी कैमरा तथा रेलिंग लगाने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने यह निर्देश आज ज़िला पर्यावरण योजना के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए ।
मुकेश रेपसवाल ने संबंधित अधिकारियों को कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रसिद्ध मंजरी गार्डन तथा विभिन्न स्थानों पर ड्रैन सॉक की व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को नगर परिषद चंबा के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करने को निर्देशित किया ।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि विशेष कर मोहल्ला हरदासपुर, मुगला सुल्तानपुर, तथा ओवड़ी में लोगों के घरों से एकत्रित किया गया कूड़ा -कचरा गालियों तथा सड़कों पर न पड़ा रहे।
उन्होंने चंबा मुख्य बाजार में दुकानों से कचरा एकत्रीकरण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए ।
मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा के अंतर्गत घरों से एकत्रित किए गए पृथक्कृत (सेग्रिगेटेड)
कूड़े-कचरे की प्रतिशत की समीक्षा को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ज़िला अधिकारियों को किन्हीं दो वार्डो में सर्वेक्षण करने को कहा ।
उपायुक्त ने ज़िला के सभी स्थानीय निकायों में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन स्थलों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं बनने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तौर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्लास्टिक प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक व्यर्थ प्रबंधन, बायोमेडिकल व्यर्थ प्रबंधन, घरेलू व्यर्थ जल प्रबंधन शाहिद खनन प्रबंधन योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की गई।
बैठक में कार्यवाही का संचालन अधिशासी अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल शर्मा ने किया।
पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर , आयुष प्रभारी डॉ. योगेश जरयाल, सहायक अभियंता जल शक्ति दीपक भारद्वाज, लोक निर्माण सलेश राणा, कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद नीतिका ठाकुर,कनिष्ठ अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अखिल कुमार बैठक में उपस्थित रहे।
====================================
भू-नक्शा संस्करण-5 के तहत प्रशिक्षण शिविर आरंभ
चंबा, 2 जनवरी-जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भूमि मानचित्रों तक आम जनता की पहुँच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम नियमित भू-व्यवस्था के दौरान तैयार मुसावियों को डिजिटाइज करवाया गया है ।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत वर्ष 2010 में जिला चम्बा की समस्त भूमि मानचित्रों (मुसावियाँ) को पैन इन्डिया प्रा० लि० के माध्यम से डिजिटाइज्ड करवाया जा चुका है। पहले की व्यवस्था में लोगों को भूमि मानचित्र प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यालयों में सम्पर्क करना पडता था जिसके बाद निश्चित समयावधि उपरान्त वांछित मानचित्र उपलव्ध करवाए जा सकते थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा हेतू भू-नक्शा पोर्टल तैयार किया है जो सरकार का आधिकारिक पोर्टल है जिसके अन्तर्गत मानचित्रों को डिजिटल प्रारूप में एक्सेस किया जा सकता है। भू-नक्शा पोर्टल के माध्यम से भू-स्वामी अपनी भूमि के मानचित्र डाउनलोड व प्रिन्ट करने में भी सक्षम हैं।
मानचित्रण प्रक्रिया के सरलीकरण एवं आम जनता की पहुँच आसान वनाने के उद्देश्य से भू-नक्शा सॉफ्टवेयर के नियमित अ‌द्यतनीकरण के अन्तर्गत सरकार द्वारा भू-नक्शा संस्करण-5 आरम्भ किया जा रहा है। उक्त नवीनतम संस्करण पर कार्य करने हेतू पटवारियों को प्रशिक्षित करना अनिवार्य है.। निदेशालय भू-अभिलेख हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार भू-नक्शा संस्करण-5 वारे जिला चम्बा की समस्त तहसील / उप तहसीलों से दो-दो पटवारियों को प्रशिक्षित करने के लिए दिनांक 02-01-2025 से 04-01-2025 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पैन इन्डिया प्रा० लि० के मुख्य प्रशिक्षक आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।