कार्यवाहक उपायुक्त ने अणु में प्रस्तावित सेना भर्ती स्थल का लिया जायजा
हमीरपुर 09 जनवरी। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने वीरवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों के साथ अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड तथा इसके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने 17 से 24 जनवरी तक प्रस्तावित थल सेना की भर्ती रैली के लिए आवश्यक प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस भर्ती रैली में जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के केवल उन युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी जोकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। रैली के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच होगी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, थल सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी मेजर हरीश, डीएसपी नितिन चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
======================================
अणु के मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
हमीरपुर 09 जनवरी। 76वां गणतंत्र दिवस समारोह जिला हमीरपुर में भी 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिला एवं उपमंडल स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने वीरवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न विभागों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसलिए, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह अणु के सिंथेटिक ट्रैक के मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को सुबह 11 बजे समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भाग लेंगी।
राहुल चौहान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस परेड में अधिक से अधिक शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा इनकी सूची एसपी कार्यालय को भेजें, ताकि इन संस्थानों की टुकड़ियों को परेड की रिहर्सल में शामिल किया जा सके। कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि अणु के मैदान में 17 से 24 जनवरी तक भर्ती रैली भी होगी। इस रैली के लिए पहले ही आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसलिए, रैली के तुरंत बाद सभी संबंधित विभाग और नगर निगम के अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दें। मौसम खराब होने की स्थिति के लिए भी पूरी तैयारी रखें।
कार्यवाहक उपायुक्त ने सलामी मंच और फ्लैग पोस्ट के निर्माण, आयोजन स्थल पर पेयजल, शौचालय, सफाई, बिजली आपूर्ति और अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, नगर परिषद और अन्य संबंधित विभागांे के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी दिए।
उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च स्तर के होने चाहिए। इसके लिए उन्हांेने पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तुरंत तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने समारोह के तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम संजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=======================================
सेना भर्ती रैली के लिए किए जा रहे सभी प्रबंध : राहुल चौहान
हमीरपुर 09 जनवरी। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने बताया कि अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर में 17 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाले थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
वीरवार को यहां हमीर भवन में जिला के प्रशासनिक, पुलिस, अन्य संबंधित विभागों, नगर निगम तथा सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राहुल चौहान ने कहा कि इस भर्ती रैली में जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के केवल उन युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी जोकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। रैली के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच होगी।
कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग, टैंट और अन्य आवश्यक प्रबंधों के लिए पहले ही संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इन विभागों के कार्यालय अध्यक्ष भर्ती रैली के दौरान अणु में तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची एवं मोबाइल नंबर सेना भर्ती कार्यालय के साथ साझा करें और मैदान के अंदर तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्ड भी बनवा लें।
राहुल चौहान ने कहा कि पात्र उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री सुबह 3-4 बजे शुरू हो जाएगी। इसलिए, सभी विभागों को इसी समय के अनुसार तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए बाहर से आने वाली सेना की टीम के रहने और वाहनों की पार्किंग इत्यादि के लिए जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी, एनआईटी और अन्य स्थानों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में रैली से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के मेजर हरीश और अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रबंधों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
-------
अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा, संदिग्ध लोगों पर रहेगी कड़ी नजर
कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के प्रयोग और रैली स्थल के आस-पास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा। इसलिए, सभी अभ्यर्थी इन दवाइयों के प्रयोग से बचें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके प्रति युवाओं तथा कैमिस्टों को आगाह करने के निर्देश भी दिए। राहुल चौहान ने बताया कि युवाओं को भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर रहेंगी।
=======================================
25 तक बंद रहेगी लघवाण-टौणीदेवी सड़क
हमीरपुर 09 जनवरी। लघवाण-टौणीदेवी सड़क के कुछ हिस्से पर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 25 जनवरी तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कार्यवाहक जिलाधीश राहुल चौहान ने बताया कि लघवाण-टौणीदेवी सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 25 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बड़ू-ककड़ियार-टपरे सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
====================================
उचित मूल्य की दुकानों में पहुंची दालें और चीनी
हमीरपुर 09 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम ने बताया कि प्रदेश सरकार की विशेष अनुदानित योजना के तहत दिसंबर माह के मासिक कोटे की दालों और चीनी की सप्लाई जिला हमीरपुर की उचित मूल्य की दुकानों को उपलब्ध करवा दी गई है।
जिला नियंत्रक ने बताया कि सभी उपभोक्ता दिसंबर के मासिक कोटे की दालें और चीनी इस महीने उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं।=========================================
बैंक-सखियों ने सीखे बैंकिंग और अन्य योजनाओं के गुर
हमीरपुर 09 जनवरी। आम लोगों को बैंकिंग प्रक्रियाओं और योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने वाली बैंक-सखियों के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में 31 बैंक-सखियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद इन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग (आईआईबीएफ) द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा भी पास कर ली।
शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने बैंक-सखियों से आम लोगों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरुक करने और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
==========================================
भोरंज उपमंडल में लोहड़ी के बजाय सायर पर होगी लोकल छुट्टी
हमीरपुर 09 जनवरी। जिला हमीरपुर में दो लोकल छुट्टियों के संबंध में जिलाधीश की ओर से पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।
संशोधित आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल में इस वर्ष सोमवार 13 जनवरी के बजाय 16 सितंबर को सायर उत्सव के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। जबकि, जिला के अन्य उपमंडलों हमीरपुर, सुजानपुर, बड़सर और नादौन में 13 जनवरी को लोहड़ी पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
जिलाधीश की ओर से पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 22 अक्तूबर को गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर जिले के सभी उपमंडलों में स्थानीय अवकाश होगा।