शिमला:20.01.25-आज पूर्वाह्न 11:30 बजे बिहार विधान सभा के मुख्य समिति कक्ष में सम्मेलन के आरम्भ होने से पूर्व अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी की स्थायी समिति की बैठक लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कुलदीप सिंह पठानियां इस समिति के स्थायी सदस्य हैं। पठानियां ने इस बैठक में भाग लेकर समिति के आगामी कार्यक्रमों तथा क्रिया-क्लापों पर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। समिति की बैठक सम्मेलन के आरम्भ होने से पूर्व आयोजित की जाती है जिसमें समिति के आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जाती है। पठानियां ने कहा कि हमें समिति को सशक्त करने की आवश्यकता है तथा सभी को आपसी समन्वय बनाकर समिति के कार्यों को गति प्रदान करनी होगी।

पठानियां ने कहा कि पीठासीन अधिकारी सम्मेलन एक ऐसा सांझा मंच है जहाँ हम सभी राज्य के प्रतिनिधि एक स्वर में देश को संगठित करने तथा विचारों की एकरूपता बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं। पठानियां ने कहा कि किसी राज्य का नागरिक होने से पहले हम भारतीय हैं। उन्होने कहा कि यदि लोकतन्त्र तथा संसदीय प्रणाली मजबूत होगी तो देश भी अपने आप मजबूत होगा। पठानियां ने कहा हम सभी को दलगत राजनीति से उपर उठकर इस मंच के माध्यम से संसदीय प्रणाली, विधान मण्डल तथा विधान परिषद को मजबूत बनाने की आवश्यकता है।

पठानियां ने कहा कि सरकारें आती –जाती रहेंगी लेकिन तन्त्र अपना काम करता रहेगा और उसी तन्त्र को हमें मजबूत करना है और हमें अपनी जिम्मेवारियों से पीछे नहीं हटना होगा।

पठानियां ने कहा कि जनप्रतिनिधियो को अपनी जिम्मेवारियों का अहसास होना चाहिए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा के पीठासीन अधिकारियों के अलावा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उप- सभापति डॉ0 हरिवंश, बिहार विधान सभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, लोक सभा महासचिव उत्पल सिंह तथा राज्य सभा महासचिव पी0 सी0 मोदी भी उपस्थित थे। जबकि सम्मेलन का शुभारम्भ अपराह्न 12:30 बजे सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा इस अवसर पर बिहार विधान सभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, बिहार राज्य के दोनों उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं सम्राट चौधरी तथा बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सभा उप- सभापति डॉ0 हरिवंश तथा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना सम्बोधन दिया। इस अवसर पर हि0प्र0 विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी मौजूद थे। बैठक आरम्भ होने से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार तथा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक,

लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल,

हि0प्र0 विधान सभा।

हि0प्र0 विधान सभा।