सोलन- दिनांक 21.01.2025-ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि ज़िला परिषद की बैठक आमजन की समस्याओं को सुलझाने का उपयुक्त मंच है और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्या को सुलझाने के लिए क्रियाशील रहना चाहिए। रमेश ठाकुर आज यहां ज़िला परिषद की नववर्ष की प्रथम त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
रमेश ठाकुर ने ज़िला परिषद के सदस्यों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विकास कार्यों को आपसी समन्वय से तय सीमा के भीतर पूर्ण करें ताकि लम्बित पड़े कार्यों के विलम्ब से धनहानि न हो। उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी खण्ड विकास अधिकारी, ज़िला परिषद सदस्यों को सम्बन्धित विकास खण्डों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने इस विषय में प्रत्येक माह बैठक कर विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकालने के निर्देश भी दिए।
ज़िला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि चुने हुए जन प्रतिनिधि विभिन्न समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर शीघ्र सुलझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह प्रयास रहता है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग से जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित हो। इस दिशा में सभी विभागों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।
रमेश ठाकुर ने कहा कि ज़िला परिषद पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों का सर्वोच्च मंच है और इस मंच के माध्यम से समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जाना अपेक्षित है।
बैठक में 51 पुराने मद, 09 नए मदों पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें अधिकतर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, परिवहन जैसे विविध नए व पुराने मदों पर चर्चा कर समाधान का प्रयास किया गया। गत बैठक की कार्यवाही की अभिपुष्टि तथा आय-व्यय की विस्तृत समीक्षा भी की गई।
बैठक में अवगत करवाया गया कि ग्राम पंचायत नारायणी के जखरोड़ा गांव के लिए उठाऊ जल सिंचाई योजना का शेष कार्य शीघ्र आरम्भ हो जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए कि रामशहर विद्युत उपमण्डल में विद्युत कट लगने की समस्या का तीन माह में निराकरण किया जाए। बैठक में अवगत करवाया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के कारण बंद पड़े सम्पर्क मार्गों और पारम्परिक जल स्त्रोतों की निर्धारित समयावधि में पुनः आरम्भ करने का मामला उचित स्तर पर राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग प्राधिकरण से उठाया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि ज़िला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जन समस्याओं के निवारण के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण आमजन का अधिकार है तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस दिशा में गम्भीर प्रयास करने चाहिएं। उन्हांेने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्याेें में गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशीलता लाएं।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा यूको आरसेटी द्वारा अपने-अपने विभाग से संबधित विकासात्मक जानकारी भी प्रदान की गई।
ज़िला पंचायत अधिकारी जोगेंदर राणा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में ज़िला परिषद सोलन के सदस्य, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेंद्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, खण्ड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।