सोलन-दिनांक 03.04.2025
पात्र महिलाओं के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी एकल नारी योजना- मनमोहन शर्मा
प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां नवीन योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है वहीं सभी स्तरों पर लक्षित वर्गों को समय पर लाभ प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि लक्षित वर्गों की परेशनियां कम करने की दिशा में आशातीत सफलता प्राप्त हो सके। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
ऐसी ही एक पहल है एकल नारी योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय। यह निर्णय मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत पात्र महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन यापन करने की दिशा में यह मील का पत्थर सिद्ध होगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि एकल नारी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत किया गया है। योजना के अन्तर्गत सही समय पर उचित पात्र को लाभान्वित करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा योजना की शर्तें निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र एकल नारी को आर्थिक सहायता के रूप में 2500 रुपये प्रति माह की सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो एकल नारी पहले से ही अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम निदेशालय से पेंशन प्राप्त कर रही हैं, को टाप-अप राशि प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए एकल महिला की आयु 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। ऐसी महिलाएं जिनके पति पिछले सात वर्षों या उससे अधिक समय से लापता हैं, अविवाहित, परित्यक्त महिला तथा नारी सेवा सदन और शक्ति सदन में रह रही महिलाएं एकल नारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। नारी सेवा सदन और शक्ति सदन में रह रही महिलाओ पर योजना के तहत आयु सीमा की शर्त लागू नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एकल नारी की पारिवारिक वार्षिक आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में कार्यरत महिलाएं इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। उन्हें आवेदन के साथ हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, थाना प्रभारी द्वारा पति के सात वर्ष से लापता होने का प्रमाण पत्र, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सचिव और प्रधान की रिपोर्ट पर जारी अविवाहित प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने कहा कि पात्र एकल नारी को निर्धारित प्रपत्र पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) को ऑनलाइन अथवा ऑफ लाइन आवेदन करना होगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि डीसीपीओ पांच दिनों के भीतर पात्र एकल नारियों की सूची तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को प्रस्तुत करेंगे। डीपीओ तीन दिनों के भीतर दस्तावेजों और पात्रता मानदंडों की जांच कर पात्र आवेदकों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि आवेदन अस्वीकृत होने की स्थिति में उपायुक्त, सोलन अपीलीय प्राधिकारी होंगे। उपायुक्त को आवेदन अस्वीकृत होने की स्थिति में दो माह के भीतर शिकायत की जा सकती है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ऐसी एकल नारियों को आर्थिक सहायता और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है जो कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रही हैं।
उन्होंने सोलन जिला की सभी पात्र एकल नारियों से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत इस योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, सोलन से संपर्क किया जा सकता है।
====================================
सोलन-दिनांक 03.04.2025
वन अधिकार अधिनियम विषय पर कार्यशाला 05 अप्रैल को
राजस्व मन्त्री जगत सिंह नेगी करेंगे अध्यक्षता
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास तथा जन शिकायत निवारण मन्त्री जगत सिंह नेगी 05 अप्रैल, 2025 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
जगत सिंह नेगी 05 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11.00 बजे डॉ. यशवन्त सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय के सभागार में वन अधिकार अधिनियम विषय पर आयोजित मण्डल स्तरीय कार्यशाला एवं संवाद सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
=====================================
सोलन-दिनांक 03.04.2025
आपदा जागरूकता दिवस पर सोलन में 04 अप्रैल, 2025 को आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
आपदा जागरूकता दिवस के अवसर पर सोलन में 04 अप्रैल, 2025 को विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को आपदा प्रबन्धन एवं बचाव के विषय में जागरूक किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि 04 अप्रैल, 2025 को प्रातः 08.00 बजे रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली मिनी सचिवालय सोलन से आरम्भ होकर हिमानी होटल, पुराना उपायुक्त कार्यालय से पुराना बस अड्डा होते हुए वापिस मिनी सचिवालय सोलन आएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस अवसर पर ज़िला सोलन के सभी कार्यालयों में भूकम्प के सम्बन्ध में बचाव विषय पर मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी।
मिनी सचिवालय सोलन में प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, गृह रक्षा, अग्निशमन, पुलिस तथा स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों द्वारा आपदा की स्थिति में खोज एवं बचाव, जीवन रक्षा उपाय, सीपीआर, प्राथमिक उपचार एवं मानसिक देखभाल सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी।