होटल प्रबंधन संस्थान (आई0एच0एम0) हमीरपुर में विदाई समारोह का आयोजन
HAMIRPUR, 03.04.25-होटल प्रंबधन संस्थान हमीरपुर में विदाई समारोह का आयोजन बडे़ हर्षोल्लास से आज दिंनाक 02 अप्रैल 2025 कोे मनाया गया।इस समारोह का उद्धेश्य इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् भविष्य में और अधिक उँचाईयों पर पहुँचनें के लिए छात्रों के उत्साह को बढाना है। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री राहुल चौहान प्रिंसिपल आई0एच0एम0 हमीरपुर व पुनीत बंटा, विभागाध्यक्ष होटल प्रंबधन संस्थान रहे। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राहुल चौहान प्रिंसिपल आई0एच0एम0 हमीरपुर,विभागाध्यक्ष श्री पुनीत बंटा व श्री पीयूष ठाकुर प्रशासन लेखा अधिकारीने दीपक प्रज्जवलित करके किया। मुख्याअतिथि ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने को लेकर कड़ा परिश्रम करना चाहिए। किसी भी मंजिल को पाने के लिए मेहनत करना जरूरी है तभी आगे बढ़ा जा सकता है। इसके बाद मुख्यातिथि ने समस्त तृतीय वर्ष, डिप्लोमा फूड एंड बीबरेज व क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शनके छात्रों को इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के व अच्छी-अच्छी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरी पाने के लिए बधाई दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने निर्वतमान छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति व उज्जवलभविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात्् छात्रों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। जिसकी शुरुआत गणेश वदंना से हुई। कार्यक्रम का सबसे मुख्य क्रेंद हिमाचली नाटी रही। जिसमें सजल, साहिल, उदय, व प्रवीण आदिने हिस्सा लिया। हिमाचली नाटी की प्रस्तुति ने खुब दिल लुभाया। विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल सचिन ठाकुर और मिस फेयरवेल कनिका बनियाल रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के विभागाध्यक्ष श्री पुनीत बंटा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों, अध्यापकों व संस्थान के अन्य कर्मचारियों का धन्यावाद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
====================================
होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में स्नात्कोत्सव दिवस का आयोजन
सौरव राणा ने जीता 2022-25 बैच के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार
हमीरपुर 03 अप्रैल। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर का स्नात्कोत्सव बुधवार को आयोजित किया गया, जिसमें स्टर्लिंग रिजॉर्ट्स मनाली के जनरल मैनेजर रवि कुमार मुख्य अतिथि के रूप में और इसी कंपनी के एग्जीक्यूटिव शैफ राजिंद्र कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के दौर में नियमित शिक्षा के साथ-साथ दक्षता हासिल करना भी समय की आवश्यकता है। दूरदृष्टि व सकारात्मक प्रवृृति ही आपको दूसरों से अलग करती है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ- साथ उद्यमिता विकसित करें और व्यवसाय की दिशा बदलकर नए आयाम स्थापित करने में जुट जाएं।
उन्हांेने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। सौरव राणा को बीएससी एच एंड एचए 2022-25 बैच का सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दिया गया। अक्षय ठाकुर को मिक्सोलोजी क्लब, द्विज घूमंता को गुरमय क्लब, सौरव राणा को आतिथ्यम और यश त्यागी को सजाकार क्लब के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए धुव्राक्ष जंदरोटिया को प्रथम, साक्षी को द्वितीय व अमित काशिव को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।
द्वितीय वर्ष की कनिका बनियाल को प्रथम, मनीष रावत को द्वितीय व अंश पुरी को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रथम वर्ष के प्रियांशु शर्मा व सागर वीका को प्रथम, कशिश भारöाज को द्वितीय व माहुल राणा को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शन में राहुल चौहान को प्रथम, पार्थ शर्मा को द्वितीय व शगुन को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।
डिप्लोमा फूड एंड बीवरेज में विनय ठाकुर को प्रथम, शगुन को द्वितीय व अनिल कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस समारोह में संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आईएचएम हमीरपुर की प्लेसमेंट का आंकड़ा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर अधिकांश छात्र प्रबंधन के क्षेत्र में नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त कर प्रबंधन की विभिन्न विधाओं में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं। यह संस्थान प्रतिवर्ष छात्रों के प्रवेश का मुख्य आकर्षण केन्द्र बनता जा रहा है।
संस्थान के प्रवक्ता रोमी शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। समारोह में विद्यार्थियों ने हिमाचली लोकनृत्य नाटी, पंजाबी लोकनृत्य भांगड़ा और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब वाहवाही लूटी।