PANCHKULA POLICE NEWS
PANCHKULA-03.11.21-पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें दो व्यक्तियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपनें अधीन क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु त्यौहारो के समय शान्ति व्यवस्था बनाए रखनें के लिए गस्त पडताल की जा रही है । जो पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 01 नवम्बर को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान ब्रिज मोहन पुत्र गुरनाम सिहं वासी इन्दिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा प्रदीप सिह पुत्र जब्बर सिँह वासी सैक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए राजीव कालोनी सैक्टर 17 पंचकुला में मौजूद थें और वहां पर गली में सरेआम दो नौजवान लडके आपस में गुथमगुथा हो रहें थें । जिनके कारण आमजन की शान्ति व्यवस्था और सडक पर आने जाने वाले वाहनों को काफी कठिनाई हो रही थी जिसकी वजह सें सडक पर यातायात काफी बांधित हो रही थी जो पुलिस पार्टी नें मौका पर पहुँचकर दोनों व्यक्तियो को आपस में लडको को काबु करकें नाम पता पुछा जिन्होनें अपना नाम पता बृजमोहन पुत्र गुरनाम सिंह तथा प्रदीप सिंह पुत्र स्व0 जब्बर सिंह उपरोक्त बताया । पुलिस नें दोनों व्यक्तियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज करकें दोनों व्यक्तियो को काबू करकें कार्यवाही की गई ।
=================================
PANCHKULA-02 नवम्बर 2021
पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनांक 01 नवम्बर को अवैध शराब का धन्धा करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान पप्पु पुत्र हरी सिँह वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिंनाक 01 नवम्बर को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में मौजूद थें तभी वहां अचानक एक व्यकित अपनें कधें पर थैला प्लास्टिक का आता दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से वापिस जाने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस पार्टी नें उस व्यक्ति को काबू करकें नाम पता पुछा जिसनें अपना नाम पता पप्पू पुत्र हरिसिह वासी इन्द्रा कालोनी सैक्टर 17 पंचकूला बतलाया । जिसके बाएं कधें पर रखे प्लास्टिक थैला को नीचे उतार कर चैक किया गया । जो थैला को खोलकर चैक करने पर थैला के अन्दर से 48 पव्वे शराब मार्का संतरा बरामद हुई । जिसको उपरोक्त शराब रखने बारे लाईसैंस/परमिट पेश करने बारे कहा । जो कोई लाईसैंस व परमिट पेश ना कर सका । आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज करकें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
==================================
PANCHKULA-02/11/2021 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज औद्योगिक क्षेत्र फेज- दो वेस्टवुड नाम की फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लगी है । जो मौका पर डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें मौका पहुँचकर घटनास्थल का जायजा लिया । इसके साथ ही वहां वहाँ पर मौजूद एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा, नें भी मौजूद रहें डीएसपी सरदारा सिह प्रंबधक थाना सैक्टर 20 पंचकूला व उप0नि0 राममेहर पुलिस चौकी इन्चार्ज सैक्टर 19 पंचकूला नें तैनात रहकर घटनास्थल का जायजा लेकर आगामी कार्यवाही की गई ।
[19:28, 02/11/2021] +91 97294 35902: 03 प्रैस नोट, 02 नवम्बर 2021
खरीददारी करतें समय अपनें वाहनों को सही जगह पर पार्क करें :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के मार्गदर्शन में इन्सपैक्टर ट्रैफिक पंचकूला बिजेन्द्र सिह नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि त्योहारो कें सीजन में मार्किट व बाजारो में खरीददारी को लेकर काफी भीड होती है लोग खरीददारी करतें समय अपनें वाहनों को सडक के बीच में या अवैध जगह पर अपनें वाहन को पार्क कर देते है जिसकी वजह से आनें जानें वालो आमजन को असुविधा उत्पन्न होती है और ट्रैफिक काफी बाधित होती है और जिसकी वजह सें ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है । इसलिए आप लोगो से अपील की जाती है कि समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ऐसा ना करें अपनें वाहनों की खरीददारी करतें समय सही जगह पर ही अपनें वाहन को पार्क करके पुलिस का सहयोग करें । ताकि आमजन को किसी प्रकार सें कोई असुविधा ना हो