चंडीगढ़, 29 अक्टूबर। विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने सोमवार को चौटाला गांव की अनाज मंडी के खरीद सेंटर का दौरा किया। इस दौरान धान खरीद सेंटर पर मौजूद किसानों की बदहाली देखी। किसानों ने बताया कि वो पिछले पांच दिनों से मंडी में बैठे हैं लेकिन अब तक उनकी धान नहीं खरीदी गई है। हरियाणा की अनाज मंडियों में किसानों के साथ किस तरह से बीजेपी सरकार और सरकारी एजेंसियां धोखाधड़ी कर रही हैं उसका एक नमूना इनेलो विधायक ने अपनी आंखों के सामने देखा।
इनेलो विधायक ने धान खरीद सेंटर पर वेयरहाउस, हैफेड और डबवाली मार्केट कमेटी की धान की नमी मापने की मशीन मंगवा कर किसानों के सामने धान की नमी मापी जिसमें भारी अंतर सामने आया। वेयरहाउस की मशीन में धान की नमी को मापा तो जहां 16.2 आई वहीं उसी धान को जब हैफेड की मशीन में मापा गया तो नमी 21.8 आई और मार्केट कमेटी की मशीन में धान की नमी 17.4 आई। इनेलो विधायक ने कहा कि तीनों सरकारी एजेंसियों की मशीनों में धान की नमी के माप में आए इतने भारी अंतर ने बीजेपी सरकार की किसानों के प्रति अनदेखी और बेरुखी सामने ला दी है। वेयरहाउस के अधिकारी ने बताया कि अब तक मंडी में 11665 क्विंटल धान की खरीद की है जिसमें से 4659 क्विंटल धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है और 7006 क्विंटल धान का उठान बाकी है। वहीं हैफेड के अधिकारी ने बताया कि अब तक 4375 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है और 2485 क्विंटल धान का उठान किया जा चुका है और 1890 क्विंटल धान का उठान बाकी है।
आदित्य चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार के संरक्षण में सरकारी एजेंसियों द्वारा अन्नदाता को मंडियों में धान में नमी के नाम पर सरेआम लूटा जा रहा है लेकिन बीजेपी सरकार को अन्नदाता की पीड़ा न सुनाई दे रही है और न दिखाई दे रही है। बीजेपी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर अंधी और बहरी बनी हुई है।