उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुर्वेद रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

मंडी, 23 नवम्बर। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई।
बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 58 हजार रुपये का बजट अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि रोगियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अस्पताल में रोगियों के लिए पंचकर्म, क्षारसूत्र, कपिंग, अग्नि कर्म, मर्म चिकित्सा, रक्त मोक्षण तथा योगा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया कि इन आयर्वेदिक सुविधाओं का जरूर लाभ उठाएं।
बैठक में विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा । उन्होंने अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

आयुर्वेदिक अस्पताल मंडी की प्रभारी तथा रोगी कल्याण समिति की सदस्य सचिव डॉ0 मनुबाला गौतम ने रोगी कल्याण समिति के तहत चलाई जा रही योजनाओं, इनके माध्यम से रोगियों को गत वर्ष उपलब्ध करवाई गई सेवाओं तथा गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया, साथ ही इस वर्ष दी जा रही सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान दी।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी जी0सी0 पाठक, उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, विजय कुमार, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव ओ.पी.भाटिया,मुख्य आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी अशोक कुमार, डॉ0 पबनेश, डॉ0 यशवंत ठाकुर सहित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य शामिल थे।
=======================================
शोक व्यक्त
मंडी, 23 नवम्बर। निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क, राजीव कुमार, उप-निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, मंडी कुमारी मंजुला, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय मंडी में कार्यरत नरेश कुमार, प्रचार सहायक के पिता रूप लाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वे 68 साल के थे तथा हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से फोरमैन के पद से सेवानिवृत हुए थे।
वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे तथा मेडिकल कॉलेज, नेरचौक में उपचाराधीन थे। आज उनका सुन्दरनगर के समीप पैतृक गांव बनेड में अंतिम संस्कार किया गया।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
=======================================
विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी की प्रक्रिया में सहयोग करें
मंडी, 23 नवम्बर। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने आज यहां बताया कि उपमंडल के तहत आने वाले सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की आधार ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए विद्युत बोर्ड के कर्मचारी पंचायत मुख्यालय में आकर इस कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए विद्युत उपभोक्ता को आधार नम्बर और बिजली का बिल लाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में क्षेत्र के सभी पंचायत प्रधानों को ई-केवाईसी की समय सारणी जारी कर दी गई है। सभी विद्युत उपभोक्ता इस संदर्भ में अपनी पंचायत के प्रधान से ई-केवाईसी की तिथि बारे जानकारी हासिल कर लें तथा उस दिन पंचायत मुख्यालय में आकर इस प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग करें।
इसी कड़ी में सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-3 होशियार सिंह ने भी उपमंडल के तहत आने वाले सभी घरेलू व होटल विद्युत उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी का कार्य 30 नवम्बर, 2024 तक पूरा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करवाते समय उपभोक्ता को अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल तथा आधार से जुड़ा अपना मोबाइल नम्बर साथ में रखना होगा।
उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह निर्धारित अवधि के भीतर ई-केवाईसी जरूर करवाएं तथा इस कार्य में बोर्ड के कर्मचारी का सहयोग करें।