*ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का किया शुभारंभ

*बोले, 137 ग्रामीण संपर्क मार्गों को लाया गया लोक निर्माण विभाग के तहत
*ज्वालामुखी लोनिवि मंडल कार्यालय 51 पंचायतों को करेगा कवर

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की सर्वोच्च प्राथमिकता: रत्न
ज्वालामुखी, 23 नवंबर। विधायक संजय रत्न ने शनिवार को ज्वालामुखी में लोक निर्माण मंडल कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र के लिए पीएमजीएसवाई के तहत पांच सड़केें स्वीकृत हुई हैं इसी के साथ नाबार्ड के तहत दस सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि 137 ग्रामीण संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग के तहत लाया गया है ताकि इन संपर्क मार्गों का उचित रखरखाव सुनिश्चित हो सके। विधायक संजय रत्न ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में 200 ग्रामीण संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जा चुका है। विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सड़कें जीवन की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से किसानों को अपने उत्पाद मंडियों तथा बाजारों तक पहुंचाने में आसानी होती है। विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की सुविधाओं के लिए कार्य योजना भी तैयार की गई है ताकि लोगों को घर द्वार पर ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें। विधायक संजय रत्न ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं तथा सरकार राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा दोहन के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना भी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। सरकार इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली की आगामी 25 वर्षों तक खरीद करेगी, ताकि युवाओं के लिए एक स्थिर आय का स्रोत सुनिश्चित किया जा सके। विधायक संजय रत्न ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए हरंसभव प्रयास किया जा रहा है तथा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इस अवसर पर एसडीएम ज्वालाजी डा संजीव कुमार , डीएसपी आरपी जस्वाल, अधिशासी अभियन्ता मुनीष सहगल, नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, ब्लाक कांग्रेस प्रधान निर्मला देवी, विद्युत श्याम ठाकुर , अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर , अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ, प्रधान ग्राम पंचायत सिल्ह मीना कुमारी , जिला परिषद सदस्य कुलदीप , जिला परिषद सदस्य सीमा देवी , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा जी , बीडीसी सदस्य संजय , बाबू राम सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

===========================================

खुंडियां स्कूल में भवन निर्माण पर खर्च होंगे एक करोड़ : संजय रत्न
15 लाख की लागत से खेल स्टेडियम भी किया जाएगा निर्मित
विधायक ने वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत
ज्वालामुखी 23 नवंबर। विधायक संजय रत्न ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुंडियां में भवन निर्माण पर एक करोड़ की राशि व्यय की जाएगी जबकि खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए पंद्रह लाख खर्च किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडिया के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विधायक संजय रत्न ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि व्यायाम एवं खेल इत्यादि में नियमित रूप से भाग लेते हुए नशे से दूर रहें। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का प्रदर्शन है, जिससे वर्षभर बच्चों ने शिक्षा व अन्य गतिविधियों के लिए क्या प्रयास किए हैं, उससे उनकी प्रतिभा का पता लगता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण अध्यापक है, जिनके माध्यम से बच्चे जीवन की ऊंची से ऊंची उड़ान भरने में भी सक्षम हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रूचि के साथ पढ़ने से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सीपीएस ने विद्यार्थियों को आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाल के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को 21 हजार तथा प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 5100 रूपये देने की घोषणा करते हुए स्कूल में सात लाख की लागत से डंगे का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम संजीव शर्मा, बीईईओ रमेश चंद, एसएमसी प्रधान कपिल वालिया, पंचायत प्रधान प्रताप राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एंबुलेंस योग्य मार्ग का भी किया शिलान्यास:
विधायक संजय रत्न ने लाहड्ू वार्ड के लिए सत्तर लाख की लागत से निर्मित होने वाले एंबुलेंस योग्य मार्ग का शिलान्यास करते हुए कहा कि लाहडू के लोगों को एंबुलेंस योग्य मार्ग के निर्माण से आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी तथा रोगियों को भी अस्पताल तक पहुंचाने मे मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेस योग्य मार्ग का निर्माण समयबद्व पूरा किया जाए ताकि लोगों को समयबद्व सुविधा मिल सके।

==========================

26 व 27 नवम्बर को स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष शिविर

धर्मशाला, 23 नवम्बर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ‘स्वनिधि भी और स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा के तहत धर्मशाला नगर निगम द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त आयुक्त धर्मशाला नगर निगम सुरेंद्र कटोच ने बताया कि 26 और 27 नवम्बर को टेंपल रोड पार्किंग मैक्लोड़गंज में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को इन योजनाओं से जोड़कर उनको आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
संयुक्त आयुक्त के अनुसार इस विशेष शिविर में ‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’ के तहत स्ट्रीट वंेडर्स को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से शिविर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है।

========================================

उचित मूल्य की दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

धर्मशाला, 23 नवम्बर। जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के विभिन्न विकास खण्डों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानें आबंटित की जानी हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर, 2024 है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत कनोल के वार्ड 2, व ग्राम पंचायत मैटी के गांव बंगरेड़ वार्ड 3, विकास खण्ड कांगडा की ग्राम पंचायत भंगवार के वार्ड 4, विकास खण्ड सुलह स्थित भेडु महादेव की ग्राम पंचायत सिहोटू वार्ड 3, विकास खण्ड पंचरूखी की ग्राम पंचायत अप्पर रजोट वार्ड 1 और विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत महाकाल गांव मंधोल वार्ड 2 में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी हैं।
ऐसे करें आवेदन
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं से आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र पर वांछित दस्तावेजों सहित https://emerginghimachal.hp.gov.in वैबसाइट पर 11 दिसम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भेजे गए आवेदन-पत्र मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जायेंगे तथा कोई भी आवेदन ऑफलाइन/हस्तचालित या कार्यालय में प्राप्त नहीं किए जायेंगे। आवेदन करते समय मांगे गए दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित (पढ़ने योग्य) प्रतियां ही अपलोड करें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 01892-222877 पर सभी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क कर सकते हैं।
ये हैं जरूरी दस्तावेज
आवेदन के साथ सहकारी सभा, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह इत्यादि का पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं वित्तीय प्रबन्ध प्रमाण, शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, दसवीं का प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), बीपीएल/ एससी/ ओबीसी/ एसटी का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)। जिस वार्ड में दुकान खेली जानी है उसी वार्ड के निवासी होने का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) अवश्य लगाएं।