*जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को
ऊना, 23 नवम्बर। नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा 6 दिसम्बर को शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूर कलां में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला आयोजित किया जा रहा है। यह बात उपायुक्त जतिन लाल ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेले के संबंध में आयोजित हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने युवा महोत्सव एवं साइंस मेले के सफल आयोजन और जिला भर से युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी को भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए।

*मेले में भाग लेने के लिए 30 नवम्बर तक करना होगा पंजीकरण
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपने पंजीकरण के लिए एनवाईके ऊना कार्यालय (रोटरी स्ट्रीट ऊना) में 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केवल ऊना जिले के स्थायी निवासी ही कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी की आयु 15 साल से लेकर 29 साल तक होनी चाहिए। युवा उत्सव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र ऊना के कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 01975-223129 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ई-मेल nykuna@gmail.com के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है और गूगल फॉर्म एवं क्यू आर कोड स्कैन करके भी भाग लिया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लेखन, चित्रकला, फोटोग्राफी सत्र एवं प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता (ग्रुप), साइंस मेला (एकल) और साइंस मेला (ग्रुप) आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिनमें विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5000, 2500 और 1500 धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। लोक नृत्य प्रतियोगिता में यह धनराशि 7000, 5000 और 3000 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में यह पुरस्कार राशि 2500, 1500 और 1000 निर्धारित की गई है। वहीं, साइंस मेला प्रदर्शनी में यह राशि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 3000, 2000 और 1500 रुपये दी जाएगी। साइंस (ग्रुप) के लिए यह राशि 7000, 5000 व 3000 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर और राज्य स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलगा।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ऊना प्रदीप कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजीत सिंह, प्रधानाचार्य शिक्षा भारती बीएड कॉलेज हंस राज, एनएसएस की जिला नोडल अधिकारी डॉ लिली, सतीश कुमार केवी सलोह, दीपक कुमार डीआईसी ऊना, आकाश भारद्वाज कॉर्डिनेटर पीएनबी सेटी ऊना सहित अन्य उपस्थित रहे।
=====================================
26 नवम्बर को सभी ग्राम पंचायतों में लगेगी विशेष ग्राम सभा
ऊना, 23 नवम्बर। उपायुक्त जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के सफल आयोजन को लेकर ऊना जिला की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं/ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा, संवैधानिक मूल्यों पर प्रश्नोत्तरी, स्वयं सहायता समूहों के साथ जुड़ाव व जनजातीय समुदायों में क्षमता निर्माण जैसी गतिविधयां आयोजित की जाएंगी।
========================================
एसजीपीसी बोर्ड के चुनावों के लिए पात्र मतदाता 15 दिसम्बर तक कर सकते हैं पंजीकरण
ऊना, 23 नवम्बर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य 15 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड के सदस्यों के चुनाव के लिए पात्र मतदाता अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निदेशक पंचायती राज एवं आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव हिमाचल प्रदेश से प्राप्त शेड्यूल के अनुसार 16 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 तक हस्तलिखित नियमावली तैयार करके उसकी छपाई और रखरखाव का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा नियमावली का प्रारम्भिक प्रकाशन और सूची में प्रकाशित नाम, पद व पता या कर्मचारी के मामले में, उसका पद और पता से संबंधित दावे व आक्षेप 3 जनवरी, 2025 तक संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर किए जा सकते हैं। इसके अलावा 3 से 24 जनवरी, 2025 तक इस संबंध में दावे व आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकते हैं। सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव नियम, 1959 के नियम 10(3) के तहत प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों का निपटारा 25 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। इसके अलावा 6 से 24 फरवरी, 2025 तक संक्षिप्त नामावलियों को छपाई के लिए तैयार कर लिया जाएगा तथा 25 फरवरी, 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने जिला के पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे एसजीपीसी चुनावों के लिए 15 दिसम्बर तक अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।