बिलासपुर, 29 नवंबर -प्रथम राज्य स्तरीय पटवारी-कानूनगो (मुहाल एवं बलदोबस्त) राजस्व अशंकालीन कर्मचारियों महिला एवं पुरुषों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक बिलासपुर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु की जाने वाली तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को बचत भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीसी डॉक्टर निधि पटेल ने की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सभी जिलों के पटवारी एवं कानूनगो भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के राजस्व विभाग के कर्मचारियों को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उनके बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंध स्थापित करना है।
बैठक में खिलाड़ियों के ठहरने, मैदान की तैयारी, खेल संचालन में अंपायरों की व्यवस्था, अस्थाई बुनियादी सुविधाओं का प्रबंध, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और उद्घोषकों की व्यवस्था सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बालीबाल ग्राउंड की लेवलिंग करवाने, जल शक्ति विभाग को सुचारू पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक चिकित्सा सुविधा, विद्युत विभाग को अस्थाई विद्युत आपूर्ति, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को समुचित सफाई व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला भाषा अधिकारी, खेल अधिकारी तथा शिक्षा विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

बैठक में एसडीएम अभिषेक गर्ग, सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार अहलूवालिया के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।