*विस के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
*डीसी ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश
धर्मशाला, 29 नवंबर। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने धर्मशाला मंें होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए उचित प्रबंधों और व्यवस्थाओं को लेकर आज शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, अतिरिक्त पुलिस वीर बहादुर, एडीएम डा हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्रस्तावित है। इसी के दृष्टिगत सभी विभाग विधानसभा सत्र के सफल संचालन हेतु अपनी जिम्मेदरियां सुनिश्चित कर समय से अपनी तैयारियां पूरी कर लें।
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई।
हेमराज बैरवा ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ टेªैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए समुचित प्रबन्ध करने को कहा। उन्होंने कहा कि सत्र में भाग लेेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि भी उचित व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा परिसर तथा इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने विधानसभा सत्र के मद््देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधान सभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टाण्डा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, पुलिस, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन सम्पर्क, अग्निश्मन, परिवहन सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी जानकारी ली एवं सम्बंधित अधिकारियों को अपने विभागों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दियेे।
==========================================
9 दिसम्बर से लगेंगे दिव्यांग और वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरण करने के लिए मूल्यांकन शिविर
धर्मशाला, 29 नवम्बर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, धर्मशाला द्वारा कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के सहयोग से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ 9 दिसम्बर, 2024 से जिले के विभिन्न उपमंडलों में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओ.पी शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए उनका पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर को बीडीओ ऑफिस बैजनाथ, 10 दिसम्बर को सिविल अस्पताल जयसिंहपुर, 12 दिसम्बर को राजकीय आईटीआई जवाली, 13 दिसम्बर को बचत भवन नूरपुर, 14 दिसम्बर को एसडीएम कार्यालय सभागार नगरोटा बगवां और 16 दिसम्बर को बचत भवन देहरा में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
*इन उपकरणों के लिए होगा पंजीकरण
उन्होंने बताया कि दिव्यागजनों के सहायतार्थ ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, चलने की छड़ें और अन्य सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ कमोड के साथ व्हील चेयर, चलने की छड़ें, कुर्सी के साथ चलने की छड़ी, फोल्डिंग वॉकर, तिपाई और टेट्रापॉड, घुटने का ब्रेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, कुशन, श्रवण यंत्र एवं कमोड वाली कुर्सी इत्यादि प्रदान करने के लिए मूल्यांकन किया जायेगा।
*यह दस्तावेज लाएं साथ
उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांगजन अपनी जरूरत के सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिकित्सक का परामर्श तथा आय प्रमाण पत्र (मासिक 22,500 रूपये से कम), आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लाना जरूरी है। वृद्धजनों के लिए आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (मासिक 15000 रूपये से कम), आधार कार्ड के साथ साथ पते का प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड की प्रतिलिपि, मतदाता पहचान पत्र आदि लाना आवश्यक है। इस शिविर की अधिक जानकारी के लिए सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के 01892-224888, 94188-32244 पर संपर्क कर सकते हैं
============================================
उपभोक्ताओं की केवाईसी के लिए लगेंगे विशेष बूथ
धर्मशाला, 29 नवम्बर। विद्युत उपमंडल धर्मशाला 2 के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के उपभोक्ताओं की केवाईसी के लिए बिजली बोर्ड द्वारा विशेष बूथ लगाए जाएंगे। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल -2 रमेश चंद ने बताया कि दिनांक 1 दिसम्बर, 2024 को ग्राम पंचायत सराह, इच्छी और मस्तपुर, 2 दिसम्बर को कोहाला, दाड़ी, बड़ोल, आईटीआई और ढगवार, 3 दिसम्बर को कोहाला, चैतड़ू, मनेड़, बगली और मटौर (नंदेहड़), 4 दिसम्बर को दाड़ी, बड़ोल, आईटीआई (सेक्शन ऑफिस), शीला और भटेड़, 5 दिसम्बर को सुक्कड़, मसरेहड़, कनेड़ और त्रैम्बलू तथा 6 दिसम्बर को सराह, सकोह (जवाहर नगर), पासू और कंदरेहड़ में उपभोक्ता केवाईसी के लिए विशेष बूथ लगाए जाएंगे।
उन्होंने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे उक्त तिथियों के अनुसार अपनी केवाईसी करवाना सुनिश्ति करें। उन्होंने बताया कि केवाईसी हेतु उपभोक्ता अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व बिजली का बिल लेकर सुबह दस से शाम पांच बजे तक आ सकते हैं। जो उपभोक्ता पंचायत में किसी कारण केवाईसी नहीं करवा सकते, वे विभाग के कार्यालय में आकर अपनी केवाईसी करवा सकते हैं।
================================
24 दिसम्बर तक बंद रहेगा मार्ग
धर्मशाला, 29 नवम्बर। ज्वालामुखी उपमंडल के अन्तर्गत ज्वालामुखी से रोहाड़ा वाया दरोली अप्पर गलौर के स्तरौन्न्यन का कार्य प्रगति पर है। इसके चलते पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह ज्वालामुखी से चम्बापतन को जाने वाला मार्ग, दरंग रोड के समीप एनएचएआई रोड की क्रॉसिंग तक 24 दिसम्बर, 2024 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए ज्वालामुखी से डिग्री कॉलेज - अम्ब पठियार - चम्बापतन - दरंग एनएचएआई क्रॉसिंग से गंजू दा बाग से ज्वालामुखी मार्ग का उपयोग किया जाएगा। जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
.0.