‘युवा पीढ़ी को दीमक की तरह खोखला कर देता है नशा’
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जेम सेशन

भोरंज 29 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत शुक्रवार को कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी खरवाड़ के सहयोग से यूनिवर्सिटी कैंपस में एक संवाद सत्र (जेम सेशन) आयोजित किया। इस सत्र में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं वरिष्ठ सिविल जज असलम बेग ने मुख्य अतिथि और भोरंज के एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर असलम बेग ने कहा कि नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। विशेषकर, युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए एक दीमक की तरह है जोकि हमारी युवा पीढ़ी को अंदर ही अंदर खोखला कर सकता है। नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है, बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी खराब कर देता है। असलम बेग ने बताया कि नशे को रोकने के लिए एनडीपीएस एक्ट जैसे कड़े कानून बनाए गए हैं, लेकिन इस समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नशीले पदार्थों की अवैध फसलों को नष्ट करने, नशीले पदार्थों को जब्त करने, इनमें संलिप्त तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने विद्यार्थियों को एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रावधानों और राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि कई बार विद्यार्थी शुरुआती दौर में अपने दोस्तों के बीच देखा-देखी या फैशन की तरह धूम्रपान या नशीले पदार्थों का सेवन शुरू करते हैं और उसके बाद इनके आदी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी स्पर्धा के इस युग में माता-पिता की आशाओं एवं उम्मीदों पर खरा न उतरने तथा तनाव के कारण भी कई युवा नशे की ओर अग्रसर होते हैं। सभी युवाओं को इस प्रवृति से बचना चाहिए।
इस अवसर पर भोरंज के थाना प्रभारी, समग्र पुनर्वास केंद्र हमीरपुर से सोमाक्षी धीमान, स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एजूकेटर अमरदीप शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी नशे की समस्या पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। जिला कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और सभी वक्ताओं का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया। छात्रा शिल्पा ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इससे पहले, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा, रजिस्ट्रार गुलशन संधू और अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. सौरभ कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।======================================

ई-केवाईसी जल्द करवाएं लंबलू उपमंडल के छूटे उपभोक्ता

हमीरपुर 29 नवंबर। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता विजय सिंह ने अभी तक ई-केवाईसी न करने वाले उपमंडल के घरेलू कनेक्शनधारक उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे दिसंबर के पहले सप्ताह तक अपनी ई-केवाईसी करवा लें।
विजय सिंह ने बताया कि ई-केवाईसी के दौरान घरेलू विद्युत मीटर नंबर को उपभोक्ता के आधार नंबर से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल में विद्युत कर्मचारी एक बार फिर घर-घर जाकर छूटे उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कर रहे हैं। इस प्रक्रिया के लिए उपभोक्ता अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर पहले से ही तैयार रखें।
सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता उपमंडल कार्यालय में आकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी न करने वाले उपभोक्ता बिजली बिल में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। इसलिए, सभी विद्युत कनेक्शनधारक ई-केवाईसी अवश्य करवाएं।

====================================

यशपाल जयंती पर 3 दिसंबर को हमीरपुर कालेज में होगा राज्य स्तरीय समारोह

हमीरपुर 29 नवंबर। भाषा एवं संस्कृति विभाग नियमित रूप से प्रदेश की महान विभूतियों की जयंती मनाता आ रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इन महान विभूतियों के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण रहे तथा वे इनका अनुसरण कर सकें। इसी कड़ी में विभाग 3 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के क्रांतिकारी एवं साहित्यकार यशपाल की जयंती के उपलक्ष्य पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सभागार में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने जा रहा है।
जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रातः 11 बजे लेखक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर चमन लाल अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे, जिसका विषय ‘यशपाल के जीवन में क्रांति और साहित्य का सामंजस्य’ है। इसके बाद प्रदेश भर से आए साहित्यकार इस शोधपत्र पर चर्चा करेंगे। दूसरे सत्र में रूपी सिराज कला मंच, कुल्लू द्वारा यशपाल की कहानियों पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी यशपाल कहानीकार के साथ-साथ उपन्यासकार भी थे। उनकी कहानियों और उपन्यासों के अनुवाद मराठी, गुजराती, तेलगु, मलयालम, अंग्रेजी, रूसी और फ्रेंच भाषाओं में भी प्रकाशित हुए हैं। इनके 50 से अधिक कहानी संग्रह, उपन्यास, लेख संग्रह, नाटक व जेल संस्मरण प्रकाशित हुए हैं।

================================

सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से हर माह 300 यूनिट बिजली उत्पादित हो सकेगी: अरुण शर्मा
मंडी, 29 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड मंडी के अधीक्षण अभियंता अरुण शर्मा ने आज यहां बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्य घर-निशुल्क बिजली योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में एक करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत ऊर्जा उपलब्ध करवाना है, जो रूफटॉप सोलर पैनल वाली बिजली इकाइयों को स्थापित करना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर्याप्त वित्तीय सब्सिडी प्रदान करके और इंस्टॉलेशन में सुविधा सुनिश्चित करके सोलर रूफटॉप सिस्टम अपनाने को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीय योजना है। योजना के तहत 3 किलोवाट की रूफटॉप सोलर सिस्टम से प्रति माह 300 यूनिट बिजली उत्पादित हो सकेगी।
अरुण शर्मा ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन दो स्तरों पर किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा तथा राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा संबंधित राज्य की वितरण उपयोगिताएं या उर्जा विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत एक किलोवाट प्रणाली के लिए 33 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए 66 हजार रुपये और 3 किलोवाट के लिए 85 हजार रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-निःशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत परिवारों को बिजली बिल में कमी का लाभ मिलेगा तथा वे वितरण कंपनियों को अधिशेष विद्युत की बिक्री पर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत/शहरी स्थानीय निकाय को एक हजार रुपये प्रति इकाई प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-निःशुल्क बिजली से विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, स्थापना, संचालन और रख रखाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 17 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पीएमसूर्याघरडॉटजीओवीडॉटइन पर लॉगइन कर सकते हैं।

====================================

सोलन-दिनांक 29.11.2024

डॉ. शांडिल 30 नवम्बर को सोलन विधानसभा क्षेत्र में

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 30 नवम्बर, 2024 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
डॉ. शांडिल 30 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे कण्डाघाट स्थित नागरिक अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत प्रातः 11.30 बजे राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्थान में आयोजित 26वीं हिमाचल प्रदेश इंटर-पॉलीटेक्निक स्पोर्ट्स मीट (महिला) में मुख्यातिथि होंगे।