महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर वैश्य समाज राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश व प्रदेश में हजारों संस्थाएं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में जो भी व्यक्ति पूजा-पाठ करने आता है उसके परिवार में हमेशा सुख-शांति बनने के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है- बजरंग गर्ग

महाराजा अग्रसेन जी ने माता लक्ष्मी जी की कठोर तपस्या की थी उसे समय माता लक्ष्मी जी ने महाराजा अग्रसेन जी को दर्शन देते हुए आशीर्वाद दिया था कि आपकी मनोकामना पुरी होगी- बजरंग गर्ग

हिसार, 09.12.24-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में 15 दिसंबर 2024 को माता लक्ष्मी जी का वरदान दिवस व पूर्णिमा के पावन पर्व की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 15 दिसंबर को भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम, हवन, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा। जिसमें देशभर से समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर वैश्य समाज राष्ट्र व समाज की सेवा में लगा हुआ है। अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश व प्रदेश में हजारों संस्थाएं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है ताकि संगठन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मिल सके। अग्रोहा धाम में कुलदेवी माता लक्ष्मी जी का देश में एकमात्र शक्तिपीठ बना हुआ है। जिसकी देश भर में बहुत मान्यता है। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। जिसके साथ देशवासियों की आस्था जुडी हुई है। अग्रोहा धाम में जो भी व्यक्ति पूजा-पाठ करने आता है उसके परिवार में हमेशा सुख-शांति बनने के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपया बनी रहती है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि माता लक्ष्मी जी की कृपा से अग्रोहा धाम में 12 महीने करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। अग्रोहा धाम व अग्रोहा के विकास के लिए वैश्य समाज रात दिन लगा हुआ है जबकि महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में सुखा पड़ने से धन व अन्न की कमी हो गई थी। उस समय महाराजा अग्रसेन जी ने माता लक्ष्मी जी की कठोर तपस्या की थी उस समय माता लक्ष्मी जी ने महाराजा अग्रसेन जी को दर्शन देते हुए आशीर्वाद दिया था कि आपकी मनोकामना पूरी होगी और आपके वश में हमेशा मेरा वास रहेगा इसलिए वैश्य समाज माता लक्ष्मी जी को कुलदेवी माता लक्ष्मी जी मानते हैं और हमेशा से ही कुलदेवी माता लक्ष्मी जी का वैश्य समाज में वास है।

इस अवसर पर रमेश बंसल दिल्ली, नंदकिशोर अग्रवाल पंजाब, सुभाष कंसल उत्तर प्रदेश, रामकुमार गर्ग उत्तराखंड, महेश अग्रवाल मथुरा, प्रेम गोयल राजस्थान, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, अनंत अग्रवाल बरवाला, पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, निरंजन गोयल, ऐ के गोयल, अनिल सिंगला, हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।