केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिए- बजरंग गर्ग

हरियाणा सरकार की तरफ से पंजाब से हरियाणा आने वाले सभी रास्ते बंद करने से प्रदेश में करोड़ों अरबों रुपए का व्यापार का नुकसान हो रहा है- बजरंग गर्ग

हरियाणा व पंजाब के बॉर्डर पर लगातार टकराव होने के कारण व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है- बजरंग गर्ग

सरकार को किसान की हर फसल आढ़तियों के माध्यम से एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को राईस, फ्लोर, ग्वार गम,ऑयल, दाल, कपास आदि मिलों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की जरूरत है- बजरंग गर्ग

हिसार, 10.12.24-- अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत करके किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए। हरियाणा सरकार की तरफ से पंजाब से हरियाणा आने वाले सभी रास्ते बंद करने से प्रदेश में करोड़ों अरबों रुपए का व्यापार का नुकसान हो रहा है। पहले भी किसान आंदोलन में लगभग 700 से ज्यादा किसान अपनी जान गवा चुके हैं। यहां तक की किसान आंदोलन के कारण अंबाला जिले व पंजाब के साथ लगते हुए सभी जिलों में लगभग 50 प्रतिशत व्यापार ठप्प हो गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा व पंजाब के बॉर्डर पर लगातार टकराव होने के कारण व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है जबकि किसान देश का अन्नदाता है और व्यापारी रीड की हड्डी है। किसान व व्यापारी का चोली दामन का साथ है जबकि केंद्र सरकार बार-बार कह रही है कि किसान की हर फसल एमएसपी पर खरीद की जा रही है और किसान की हर फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा तो सरकार को अनाज खरीद पर एमएसपी गारंटी कानून बनाने में क्या दिक्कत है। सरकार को किसान की हर फसल आढ़तियों के माध्यम से एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाना चाहिए ताकि काफी सालों से सरकार व किसानों का जो टकराव चल रहा है और किसान जो पूरे देश में अंदोलन कर रहे है वह खत्म हो सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार किसानों के साथ-साथ आढ़ती व कृषि उपज मिलों को भी सुविधा देनी चाहिए ताकि देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ सके। सरकार को राईस, फ्लोर, ग्वार गम, ऑयल, दाल, कपास आदि मिलों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की जरूरत है अगर देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ेगा तो इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी।