मुख्य चुनाव अधिकारी नंदिता गुप्ता ने वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बिलासपुर 19 दिसंबर-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम, वीवीपैट मशीन एवं वेयरहाउस की विश्वसनीयता कायम रखने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नंदिता गुप्ता ने वीरवार को उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला बिलासपुर के लखनपुर में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के सुरक्षित और उपयुक्त भंडारण हेतु बनाए गए वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट के भंडारण, प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कंट्रोल यूनिट्स की स्थिति और रखरखाव, वीवीपैट की भंडारण की व्यवस्था तथा बैलेट यूनिट्स की सुरक्षा का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने एफएलसी हॉल का भी निरीक्षण किया, जहां ईवीएम और वीवीपैट की प्रारंभिक जांच और सत्यापन किया जाता है।
उन्होंने स्टेट सेंट्रल वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया। स्टेट सेंट्रल वेयरहाउस में पूरे स्टेट की नोन फंक्शनल ईवीएम और वीवी पैट जमा की जाती है।
वेयरहाउस को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए उन्होंने अग्निशमन यंत्रों और जलापूर्ति इत्यादि सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत गार्ड रूम का भी निरीक्षण किया,जहां से चौबीस घंटे वेयरहाउस की निगरानी सुनिश्चित की जाती है।
उन्होंने बताया कि वेयरहाउस में सभी मशीनों और संबंधित उपकरणों का समुचित भंडारण सुनिश्चित किया गया है तथा भंडारण क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी का विशेष ध्यान रखा गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के रखरखाव और सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों की अनुपालन सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गर्ग, इलेक्शन तहसीलदार विजय शर्मा, नायब तहसीलदार इलेक्शन विजय कुमार शर्मा , कांग्रेस पार्टी से बंता सिंह , भाजपा से चमन गुप्ता उपस्थित रहे।
===================================
नुक्कड नाटक, गीत-सगींत के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी
बिलासपुर 19 दिसम्बर- सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा फोक मिडिया के माध्यम से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत वीरवार को जिला बिलासपुर के लोक कलाकारों द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और समाज के अन्य वर्गो के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाटक, गीत- सगींत के माध्यम से देकर लोगों को जागरूक किया।
महासंगम थियेटर ग्रुप बिलासपुर के लोक कलाकारों ने ग्राम पंचायत स्योहला व निहाखन बासला में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक समुदायों दिव्यागों एवं वृद्धजनों और महिलाओं के उत्थान के अनेक योजनाए एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे है। कलाकारों ने उपस्थित लोगों को इन योजनाओं का किस प्रकार से लाभ लेना है इस बारे में भी जागरूक किया।
बताते चलें कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और समाज के अन्य वर्गो के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतू 16 दिसम्बर से प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान तहत जिला बिलासपुर में 18 दिसम्बर को पटियाल म्यूजिकल ग्रुप डंगार के कलाकारों ने ग्राम पंचायत मझौण तथा री पंचायत मेें तथा महासंगम थियेटर ग्रुप बिलासपुर के लोक कलाकारों ने ओयल व बेनला ब्रहमणा में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा सरकार की जन कल्याण योजना का प्रचार-प्रसार, नाटक एवं गीतों के माध्यम से अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्धारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।