चंडीगढ़-01.01.25- : नव वर्ष के शुभ अवसर पर सेक्टर-37 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ ने माता की चौकी का आयोजन किया। इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में शांति, समृद्धि और सकारात्मकता का प्रसार करना था। कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कमली महंत, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण सूद और पार्षद उमेश घई ने माँ के दरबार में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कमेटी के प्रधान संदीप कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष नव वर्ष के शुभारंभ पर माता की चौकी का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन हमारी परंपरा का हिस्सा है, जो समाज को धर्म और सेवा के प्रति प्रेरित करता है।
माता के दरबार में पहुंचे महामंडलेश्वर कमली महंत ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं। अरुण सूद ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है, जो लोगों को धर्म, संस्कार और समाज सेवा के करीब लाता है। माता की चौकी में भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महामाई के गुणगान ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।