*नगर परिषद चुनाव के नामांकन कार्यक्रम में गरजे कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले, “तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए, उनके खात्मे का पैगाम हूं“
*विकास का जो रथ अम्बाला छावनी में मैनें चलाया है, उसे और तेजी से चलाने के लिए उस रथ के साथ आज 32 घोड़े जुड़ रहे हैं, छावनी को हरियाणा का सबसे सुंदर शहर बनाएंगे : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
*कुछ शरारती तत्वों ने विस चुनाव में हमें भटकाने की कोशिश की थी, मगर प्रत्याशियों को उनके बहकावे में नहीं आते हुए अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निगाह रखते हुए चुनाव जीतने पर ध्यान देना है : मंत्री अनिल विज
*नगर परिषद अम्बाला सदर चुनाव के लिए भाजपा के नामांकन कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने संबोधित किया, चेयरमैन सहित 32 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वयं दाखिल करवाए
अम्बाला/चंडीगढ़, 17 फरवरी-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने नगर परिषद अम्बाला सदर चुनाव के लिए आज आयोजित भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि “तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए, उनके खात्मे का पैगाम हूं“।
हजारों कार्यकर्ताओं के आपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा श्री विज ने जब इन पंक्तियों को पड़ा तो भाजपा कार्यकर्ता जोश से लबरेज हो गए और उत्साह एवं चुनावी माहौल में डूबे कार्यकर्ताओं ने “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे लगाए।
श्री विज ने जोशिले अंदाज में कहा कि “विकास का जो रथ अम्बाला छावनी में मैने चलाया है, उसे और तेजी से चलाने के लिए आज उस रथ के साथ 32 घोड़े जुड़ रहे हैं। सभी मिलकर सभी अम्बाला छावनी को सुंदर और हरियाणा का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे”।
मंच से दिया विरोधियों को जवाब, कहा “दिशा भ्रम करने के लिए कोई खेल खेलता है तो प्रत्याशी उसपर ध्यान न दें”
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विरोधियों को मंच से जवाब देते हुए कहा कि चुनाव में “कुछ कठनाईयां आती है और प्रत्याशियों को उस ओर ध्यान नहीं देना है। दिशा भ्रम करने के लिए अगर कोई खेल खेलता है तो आपने पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता होकर काम करना है और आपको किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है”। उन्होंने कहा प्रत्याशियों ने केवल अपना चुनाव लड़ने की तरफ ध्यान देना है। कुछ शरारती तत्वों ने विधानसभा चुनाव में हमें भटकाने की कोशिश की थी, मगर प्रत्याशियों को उनके बहकावे में नहीं आते हुए अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निगाह रखते हुए चुनाव जीतने पर ध्यान देना है।
“मैनें इतने वर्षों से जो मेहनत की है मुझे इस चुनाव में चेयरमैन के अलावा 32 की 32 सीटें भाजपा की झोली में चाहिए”: मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मैनें जो इतने वर्षों से अम्बाला छावनी में विकास हेतु मेहनत की है मुझे इस चुनाव में चेयरमैन के अलावा 32 की 32 सीटें भाजपा की झोली में चाहिए”। उन्होंने प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को कहा कि वह पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरे।
आज अम्बाला छावनी में उत्सव का माहौल, त्यौहार की तरह भाजपा प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंचे हैं : मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज पूरी अम्बाला छावनी में उत्सव का माहौल है, चारों तरफ हर दिशा, हर सड़क, हर मार्ग से भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ झूमते-नाचते-गाते हुए, एक त्यौहार मनाते हुए यहां पर नामांकन करने के लिए पहुंचे हैं। वह भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयश्री का आर्शीवाद देते हैं।
आज सबसे ज्यादा खुशी “अनिल विज” को है क्योंकि मुझे आज 32 प्रतिनिधि मिलने जा रहे हैं जो विकास के कार्यों में हाथ बंटाएंगे : मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी तक मैं अकेला अपने शहर का विकास करने में कई वर्षों से लगा था और हमने विकास किया भी। हमारे विकास की कहानी स्वयं बोलती है। मगर मुझे हर वार्ड तक काम करने के लिए 32 हाथों की आवश्यकता है क्योंकि गली, मोहल्ले तक काम उन्हें ही करने पड़ रहे हैं। यदि आज कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वह “अनिल विज” है क्योंकि उन्हें आज 32 प्रतिनिधि और मिलने जा रहे हैं जो उनके विकास के कार्यों में हाथ बंटाएंगे। बिजली, पानी, सड़क व सफाई नगर पालिका का प्रमुख दायित्व है और उन्हें विश्वास है कि चेयरमैन और प्रत्याशी सभी मिलकर काम करेंगे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को पूरी तेजी से आगे ले जा रहे हैं और 2047 तक वह भारत को विकसित भारत बनाना चाहते हैं। एक सर्वे आया है कि चुनाव के बाद मोदी जी की लोकप्रियता 28 प्रतिशत बढ़ गई है।
प्रदेश में नायब सैनी जी की सरकार है और एक दिन भी खाली नहीं जाता जिस दिन वो प्रदेश के लोगों, प्रदेश के विकास के लिए नई-नई घोषणाएं न कर रहे हो। हरियाणा में डबल इंजन सरकार है, मगर लोगों में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नगर परिषद से होते हुए जाए इसके लिए जिस पार्टी की केंद्र व प्रदेश में सरकार है उसी पार्टी की नगर परिषद में भी होना आवश्यक है।
कार्यक्रम स्थल से मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में नामांकन भरने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे प्रत्याशी
नगर परिषद अम्बाला सदर चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में प्रत्याशी व हजारों कार्यकर्ता एसडीएम आफिस तक निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने सभी के नामांकन पत्र भरवाए।
भाजपा की ओर से चेयरमैन पद के लिए स्वर्ण कौर, वार्ड नंबर एक से भरत कोछड़, वार्ड नंबर दो से रीणा, वार्ड नंबर तीन से मोहित कौशिक, वार्ड नंबर चार से शिल्पा पासी, वार्ड नंबर पांच से नानकचंद, वार्ड नंबर छह से उमेद राणा, वार्ड नंबर सात से संजीव अत्री, वार्ड नंबर आठ से सोमनाथ, वार्ड नंबर नौ से रेणु चौहान, वार्ड नंबर दस से रमन छतवाल, वार्ड नंबर 11 से आंचल सैनी, वार्ड नंबर 12 से सतीश धीमान, वार्ड नंबर 13 से विषणु शर्मा, वार्ड नंबर 14 से नरेश कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 15 से भूपेश शर्मा, वार्ड नंबर 16 से भोली बिंद्रा, वार्ड नंबर 17 रशमि वर्मा, वार्ड नंबर 18 से श्याम सुंदर अरोड़ा, वार्ड नंबर 19 गौरव सैनी, वार्ड नंबर 20 प्रियंका, वार्ड नंबर 21 से बलिंद्रपाल, वार्ड नंबर 22 प्रमोद लक्की, वार्ड नंबर 23 से ललिता प्रसाद, वार्ड नंबर 24 से महेश नागर, वार्ड नंबर 25 से विकास सोनकर, वार्ड नंबर 26 नरेश धवन, वार्ड नंबर 27 से शिवाजीत काकरान, वार्ड नंबर 28 से महेशचंद अग्रवाल, वार्ड नंबर 29 से आशीष जायसवाल, वार्ड नंबर 30 से नीतू, वार्ड नंबर 31 शशि लोगिंया और वार्ड नंबर 32 से निधि गर्ग ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह मौजूद रहे
वहीं आज भाजपा के नामांकन पत्र भरने के समारोह के दौरान भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, नगर परिषद अम्बाला सदर चुनाव प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, जसबीर जस्सी, ओम सहगल, सोम चोपड़ा, राजीव डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, प्रमोद लक्की, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिंद्रा, मोहित कौशिक, डब्बू बिंद्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------------------
*Cabinet Minister Anil Vij said at the nomination program for the Municipal Council elections, says, ““toophaanon se khelata hoon main, main khud bhee ek toophaan hoon, hamase takaraane vaalon ke lie, unake khaatme ka paigaam hoon.”*
*"We will make Cantonment the most beautiful city in Haryana" - Cabinet Minister Anil Vij*
*"Some mischievous elements tried to mislead us during the Assembly elections, but candidates should not fall into their trap" - Vij*
*"They should focus on their goal like Arjun focused on the eye of the fish to win the election"-Vij*
*Cabinet Minister Anil Vij addresses thousands of workers at BJP's nomination program for the Ambala Sadar Municipal Council elections*
Chandigarh, February 17 – Haryana's Minister of Energy, Transport and Labour, Sh. Anil Vij recited lines during the nomination program for BJP candidates in the Ambala Sadar Municipal Council elections, saying, “toophaanon se khelata hoon main, main khud bhee ek toophaan hoon, hamase takaraane vaalon ke lie, unake khaatme ka paigaam hoon.”
As soon as Sh. Vij recited these lines while addressing thousands of workers, the BJP workers were filled with enthusiasm, chanting slogans of "Anil Vij Zindabad" (Long live Anil Vij).
With a passionate tone, Sh. Vij said, "The chariot of development that I have driven in Ambala Cantonment is now gaining more speed as 32 more horses join it today. Together, we will make Ambala Cantonment the most beautiful and best city in Haryana."
*A strong reply to opponents from the stage: “If someone tries to mislead, candidates should ignore them.”*
Cabinet Minister Anil Vij responded to his opponents from the stage, saying, "Elections come with difficulties, but candidates should not be distracted. If someone tries to mislead them, they should remain loyal party workers and focus on their election without any worries." He reminded candidates that some elements attempted to mislead them during the Assembly elections, but they must stay focused on their goal, like Arjun focusing on the eye of the fish, and concentrate on winning.
*"After years of hard work, I want BJP to win not just the chairman's seat but all 32 seats in this election" -Vij*
Cabinet Minister Anil Vij stated, "I have worked tirelessly for years for the development of Ambala Cantonment, and I want BJP to win all 32 seats along with the chairman's seat in this election." He urged candidates and workers to enter the election battlefield with full strength.
*"Ambala Cantonment is in a festive mood today; BJP candidates have come to file nominations like a festival"- Vij*
Sh. Anil Vij stated that today, the entire Ambala Cantonment is in a celebratory mood, with BJP candidates and workers dancing and singing their way to the nomination process like they are celebrating a festival. He blessed all BJP candidates for victory.
*"The happiest person today is Anil Vij because I am getting 32 representatives to assist in development" -Vij*
Sh. Vij said that he had been working alone for years for the development of his city, and their achievements speak for themselves. However, he needed 32 hands to work in every ward because development at the street and neighborhood level is necessary. "The happiest person today is Anil Vij," he said, "because I am getting 32 representatives to help in development work." He emphasized that electricity, water, roads, and cleanliness are the primary responsibilities of the municipality, and he is confident that the chairman and candidates will work together.
*Cabinet Minister Anil Vij praises Prime Minister Modi and the Chief Minister*
Cabinet Minister Anil Vij praised the work of Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Nayab Saini from the stage, stating that the BJP government is in power in Ambala Cantonment. He added that Prime Minister Modi is rapidly advancing the country and aims to make India a developed nation by 2047. "A recent survey shows that Modi Ji’s popularity has increased by 28% after the elections."
He further praised Chief Minister Nayab Saini, stating that not a single day goes by without new announcements for the people and the state's development. "Haryana has a double-engine government, and to ensure that the benefits of central and state government schemes reach people through the municipal council, it is essential to have the same party governing at all levels."
*Candidates file nominations with thousands of BJP workers under Minister Anil Vij’s leadership*
After the nomination program organized by BJP at Aggarwal Dharamshala, Minister Anil Vij led the candidates and thousands of workers to the SDM office for filing their nominations.
From BJP, the following candidates filed their nominations:Chairman candidate: Swarn Kaur, Ward-wise candidates,Ward 1: Bharat Kochhar, Ward 2: Reena,Ward 3: Mohit Kaushik, Ward 4: Shilpa Pasi, Ward 5: Nanak Chand, Ward 6: Umed Rana
Ward 7: Sanjeev Atri, Ward 8: Somnath, Ward 9: Renu Chauhan, Ward 10: Raman Chatwal, Ward 11: Anchal Saini, Ward 12: Satish Dhiman, Ward 13: Vishnu Sharma, Ward 14: Naresh Kumar Sharma, Ward 15: Bhupesh Sharma, Ward 16: Bholi Bindra, Ward 17: Rashmi Verma, Ward 18: Shyam Sunder Arora, Ward 19: Gaurav Saini, Ward 20: Priyanka, Ward 21: Balinder Pal, Ward 22: Pramod Lucky, Ward 23: Lalita Prasad, Ward 24: Mahesh Nagar, Ward 25: Vikas Sonkar, Ward 26: Naresh Dhawan, Ward 27: Shivajeet Kakaran, Ward 28: Mahesh Chandra Aggarwal, Ward 29: Ashish Jaiswal, Ward 30: Neetu, Ward 31: Shashi Loginya and Ward 32: Nidhi Garg,
The nomination program was attended by BJP organization minister Phanindra Nath Sharma, Ambala Sadar Municipal Council election in-charge Pramod Kaushik, district president Mandeep Rana, Jasbir Jassi, Om Sehgal, Som Chopra, Rajiv Dimple, Vijender Chauhan, Kiranpal Chauhan, Pramod Lucky, Ravi Buddhiraja, Harsh Bindra, Mohit Kaushik, Dabbu Bindra, and many other BJP workers.