जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया

बिलासपुर, 25 अप्रैल:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, एसडीएम अभिषेक गर्ग, सहायक आयुक्त नरेंद्र आहुलवालिया समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की।