बिलासपुर 15 जनवरी 2023-76वें सेना दिवस के अवसर पर बिलासपुर स्थित शहीद स्मारक पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने पूर्व सैनिकों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल, ब्रिगेडियर जगदीश वर्मा, कैप्टन संजय कुमार, कैप्टन धनीराम, सचिव सूबेदार मेजर जगजीत सिंह, कैप्टन कुलविंदर सिंह, कैप्टन सीताराम, कैप्टन राजेश चंद, सूबेदार मेजर जसवंत सिंह, विद्यासागर, बुद्धि सिंह, जय सिंह, मानसिंह, कृष्ण सिंह, हवलदार प्रवीण कुमार, नायक सूबेदार लच्छू राम, देशराज शिव सिंह, जोगिंदर सिंह, राजकुमार, रतनलाल ,नंदलाल, लेख राम, सुंदर सिंह, प्रेम कुमार, देशराज, जिला कल्याण सैनिक विभाग से सुपरिंटेंडेंट विनोद कुमार और कैप्टन राजेश शर्मा सहित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का अतुलनीय योगदान रहा है। शहीद वीर सैनिकों की शौर्य गाथाएं युवा पीढ़ी को नई दिशा देने में उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा ।