SOLAN, 24.10.24-जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक का आयोजन बुधवार दिनांक 23-10-24 को बैंक के नए हेड ऑफिस में किया गया । इस बैठक में लगभग 40 से अधिक एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी डायरेक्टर्स ने बैंक के कर्मचारियों का महंगाई भत्ते का एरियर 1 करोड़ 75 लाख देने को लेकर सहमति प्रदान की साथ ही दिवाली के पावन त्यौहार को लेकर भी कर्मचारियों को 46 दिनों का अतिरिक्त धन 1 करोड़ 95 लाख रूपए एक्स ग्रेसिया भी जारी करने को लेकर सहमति प्रदान की। बैंक के 58 कर्मचारियों का सफलतापूर्ण प्रोबेशन पीरियड पूर्ण होने पर उनकी सेवाओं को पदोन्नत पद पर नियमित किया गया।

जल्द ही बैंक में 30 नए पद एग्जीक्यूटिव असिटेंट के भरे जायेंगे जिसको लेकर जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। बैंक में जल्द नेट बैंकिंग सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। बैंक अपनी शाखाओं का विस्तार करने जा रहा है जिसके तहत दिसंबर माह तक अर्की निर्वाचन क्षेत्र के डुमेहर और बद्दी के वर्धमान चौक के पास 2 नई शाखा शुरू होगी और कंडाघाट के वाकनाघाट में एक्सटेंशन काउंटर खोला जाएगा।
इस बैठक में बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद, डायरेक्टर योगेश कुमार, संजीव कौशल, जितेंद्र ठाकुर, डॉ जगदीश शर्मा , लाज किशोर, विजय ठाकुर, बुध राम ठाकुर, किरण कोंडल आदि मौजूद रहे।