*जनता कैंप में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के कड़े तेवर, अधिकारियों को चेतावनी, बोले “देखेंगे, देख रहे हैं, कर रहे हैं ये शब्द अधिकारी अपनी भाषा से निकाल दें”
*शिकायत मिलने पर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा की सीट बदलने के निर्देश दिए मंत्री अनिल विज ने
*कई कालोनियों में खराब सफाई व्यवस्था की शिकायत मिलने पर नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक को लगाई फटकार, सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए
*कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “एक बार जनता कैंप में शिकायत लाने वाले व्यक्ति की समस्या अगले कैंप से पहले हल को”
*जनता कैंप में मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी निवासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को समाधान के दिशा-निर्देश दिए
चंडीगढ़/अंबाला, 11 नवम्बर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाए गए जनता कैंप में अपने पुराने तेवर में दिखे। जनता की शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि “देखेंगे, देख रहे हैं, कर रहे हैं, यह शब्द अधिकारी अपनी भाषा से निकाल दें”। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का अधिकारी तुरंत समाधान करें।
श्री विज ने आज अम्बाला छावनी की जनता की समस्या सुनने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता कैंप लगाया तथा लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने एक व्यक्ति की शिकायत मिलने पर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा की सीट तुरंत बदलने के निर्देश ईओ को दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे मकान को लेकर एक नोटिस मिला था मगर वह जब शिकायत लेकर क्लर्क दीपक राणा के पास गया तो उसकी बात सुनी तक नहीं गई।
वहीं, अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई न होने व नालियों में गंदगी की समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी शिकायत ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज को सुनाई। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की सफाई ब्रांच में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। मंत्री अनिल विज ने इस पर मुख्य सफाई निरीक्षण विनोद बेनीवाल को फटकार लगाई और तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर वह पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने छावनी में नालियों व सड़कों पर सफाई करने के दिशा-निर्देश दिए।
मैं ही एक व्यक्ति हूं जो आपकी बात को सुनेगा
जनता कैंप में एक व्यक्ति द्वारा जमीन के मामले में करोड़ो रूपए की धोखाधड़ी की शिकायत को विस्तार के साथ रखा और प्रोपर्टी आईडी में नम्बर बदलकर, सालों से उनके साथ करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न होने तथा नगर परिषद् द्वारा प्रोपर्टी आईडी में उनका नम्बर अंकित करने की शिकायत रखी और प्रार्थी ने कहा कि उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। इस विषय पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं ही एक व्यक्ति हूं जो आमजन की बात सुनेगा और उनके पास ही सारी बीमारियों का ईलाज हैं।*
खतौली व गोल्डन पार्क में सफाई नहीं होने की शिकायत
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायतकर्ता ने बताया कि खतौली गांव में गोबर के ढेर लगे हैं और उनके घर में 15 दिन बाद शादी है। गंदगी में वह कैसे विवाद कर सकते है। इस पर मंत्री अनिल विज ने शहर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई तथा कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं गोल्डन पार्क, कृष्णा नगर, प्रीत नगर, बोह, ग्रीन पार्क, पूजा विहार एवं अन्य कालोनियों से आए अलग-अलग निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की सफाई न होने, पानी निकासी प्रभावित होने की शिकायत दी। इस पर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को फटकार लगाई तथा अधिकारियों को एक तुरंत समस्या हल करने के निर्देश दिए।
धोखाधड़ी मामले में आईजी अम्बाला को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए
ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज को बब्याल से आए युवाओं ने उनके साथ एक कंपनी द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत दी। उनका आरोप था कि कंपनी द्वारा उनसे लाखों रुपए ठगे गए। उनका आरोप था कि महेशनगर पुलिस द्वारा मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने अम्बाला रेंज के आईजी को एसआईटी गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं, महेशनगर निवासी युवक ने उसे विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि महेशनगर पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महेशनगर थाना पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए।
बिजली विभाग की शिकायतों पर अधिकारियों को चेतावनी, ग्रैंड होटल में मीटर नहीं लगने पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री अनिल विज के समक्ष जनता कैंप में बिजली विभाग से संबंधित कई शिकायतें आई जिन पर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। ग्रैंड होटल परिसर में रहने वाली महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि होटल मैनेजर उसके घर में मीटर नहीं लगने दे रहा है, इस पर मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई को कहा। इसी प्रकार, मच्छौंडा निवासी व्यक्ति ने दो माह से उसके घर पर बिजली का मीटर नहीं लगने की शिकायत दी, कृष्णा नगर निवासी लोगों ने मोहल्ले में लो-वोल्टेज की शिकायत दी, खोजकीपुर निवासी युवक ने उसके प्लाट के अंदर ट्रांसफार्मर लगाने एवं अन्य शिकायतें आई जिन पर कार्रवाई के निर्देश ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को दिए।
इन शिकायतों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने
जनता कैंप में महेशनगर ड्रेन में नाले का पानी ओवरफ्लो होने, पंजोखरा साहिब में मंदिर के आगे से गंदे पानी की निकासी होने, दलीपगढ़ निवासी व्यक्ति ने प्लाट के नाम पर ठगी होने, सेक्टर 34 निवासी व्यक्ति ने उसके प्लाट से मिट्टी निकालने एवं अन्य शिकायतें आई जिस पर मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएमओ को पंजोखरा साहिब डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने के दिए निर्देश
जनता दरबार में एक प्रार्थी ने पंजोखरा साहिब डिस्पेंसरी में डॉक्टरों के न पहुंचने और देरी से डिस्पेंसरी में आने की फरियाद रखी। इस फरियाद पर तुरन्त एक्शन लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि नियमित रूप से पंजोखरा साहिब डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया जाए। अगर चिकित्सक लापरवाही बरत रहें है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
यह मौजूद रहे
इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएसपी विजय, जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, आरटीए सुशील कुमार, बिजली विभाग के एसई विजय गोयल, सीएमओ राकेश सहल, डीएफएससी अपार तिवारी, तहसीलदार प्रियंका, मंडलाध्यक्ष किरण पाल चौहान, महामंत्री श्याम सुन्दर अरोड़ा, रामबाबू यादव, बीएस बिन्द्रा, महामंत्री नरेन्द्र राणा, अजय बवेजा, मोहित कौशिक, अनुज यादव, राज कुमार राजा, संजीव अत्री आदि उपस्थित थे।
===========================================
‘हम जल्द ही बिजली व्यवस्था में विभिन्न सुधार करने जा रहे है’’- ऊर्जा मंत्री अनिल विज
‘‘हम सभी जगह पर प्रीपेड बिजली के मीटर भी लगाने जा रहे हैं, जिससे लोगों के बिजली के बिलों को लेकर आने वाले विवादों में कमी आएगी’’- अनिल विज
‘‘प्रीपेड बिजली मीटर के माध्यम से उपभोक्ता अपना कूपन रिचार्ज करवा कर बिजली ले पाएगा’’- विज
बिजली बोर्ड के अधिकारियों को दी हिदायतें, जल्द ही उन हिदायतांे के मार्फत लोगों को मिलेगा फायदा - विज
‘‘मैं अंबाला छावनी का विधायक हूं और अंबाला छावनी के लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी’’- विज
‘‘समस्या का निदान एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए अन्यथा बर्दाश्त नहीं होगा’’- विज
‘‘नेता पार्टियों के होते हैं, धडों के होते हैं लेकिन सामूहिक नहीं होते’’- विज
चण्डीगढ/अंबाला, 11 नवंबर- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हम जल्द ही बिजली व्यवस्था में विभिन्न सुधार करने जा रहे है जिसके तहत हम सभी जगह पर प्रीपेड बिजली के मीटर भी लगाने जा रहे हैं, जिससे लोगों के बिजली के बिलों को लेकर आने वाले विवादों में कमी आएगी क्योंकि प्रीपेड मीटर होगा तो जितने की बिजली उपभोक्ता को चाहिए तो उपभोक्ता अपना कूपन रिचार्ज करवा सकेगा’’।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में जब राज्य स्तरीय बैठक की गई थी तो उनके द्वारा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को हिदायतें दी गई थी तो जल्द ही उन हिदायतांे के मार्फत लोगों को फायदा होगा।
‘‘विभिन्न सुधार हम प्रदेशभर में करने जा रहे हैं’’ - विज
उन्होंने हिदायतों के संबंध में उदाहरण के तौर पर बताया कि ‘‘जैसे कि राज्य के सभी ट्रांसफार्मर हैं तो उन पर कितना लोड है, यदि कम लोड का ट्रांसफार्मर है तो उसे अपग्रेड किया जाए। इसी प्रकार, बिजली की तारों की बात कही गई है कि तार पर कितना लोड है और वह कितने लोड की लगी हुई है, और अब कितना लोड बढ गया है, उस संबंध मंे भी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ये कुछ सुधार हैं जो प्रदेशभर पर हम करने जा रहे हैं’’।
‘‘मैं अंबाला छावनी का विधायक हूं और अंबाला छावनी के लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी’’- विज
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं अंबाला छावनी का विधायक हूं और अंबाला छावनी के लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए मैंने पूरे हरियाणा का कैम्प न लगाकर केवल अंबाला छावनी के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए कैम्प लगाया है’’। हरियाणा के अन्य जिलों से आने वाले लोगों की समस्याओं के निदान के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राज्य के अन्य जिलों के लोगों की समस्याओं के लिए हमारे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने व्यवस्था बनाई है और सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में लोगों की समस्याएं सुनेंगें। इसलिए लोगों की समस्याएं वहां पर सुनी जाएंगी’’।
‘‘समस्या का निदान एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए अन्यथा बर्दाश्त नहीं होगा’’- विज
समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारियांे को दिए गए निर्देशों की अनुपालना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा कि जो आज यहां समस्याएं बताई गई हैं उनका निदान एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए अर्थात अगले सोमवार को शिकायतकर्ता उसी बात के लिए दौबारा से नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वैसे तो सभी विभागों की शिकायतें आई हैं लेकिन बिजली बोर्ड की ज्यादा शिकायतें आई हैं’’।
‘‘हम स्वयं साथ में लगकर सारे शहर की सफाई को करवाएगें’’ - विज
सफाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘सफाई एक बहुत ही बडी समस्या है और चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मैंने अधिकारियांे को सफाई पर पूरा जोर देेने के आदेश दिए थे। इसके साथ जुडी अन्य समस्याएं ओर भी है जैसे कि कर्मचारी की संख्या जितनी चाहिए, उतनी संख्या नहीं हैं, इसलिए कर्मचारियों की संख्या को बढाने के लिए प्रयास करेंगें। उन्होंने कहा कि हम स्वयं साथ में लगकर सारे शहर की सफाई को करवाएगें’’। ओपन ड्रेनस के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मुख्य सदर की उन्होंने सभी डेªनस बंद करवा दी और उसमें सभी जगह स्ट्राम वाटर पाईप डाल दिए गए हैं तथा शेष अंबाला का भी अमृत-2 में केस बनाकर भेज दिया है, और मेरी कोशिश रहेगी कि इस केस को पास करवाकर शहर मे ओपन डेªन न रहें’’।
‘‘नेता पार्टियों के होते हैं, धडों के होते हैं लेकिन सामूहिक नहीं होते’’- विज
आगामी 13 नवंबर से हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘नेता पार्टियों के होते हैं, धडों के होते हैं लेकिन सामूहिक नहीं होते। कांग्रेस पार्टी नहीं हैं ये भिन्न-भिन्न धडांे का समूह हैं, इसलिए ये आपस में मिलकर नहीं बना सकते हैं इसी कारण से इनका अभी तक फैसला नहीं हुआ है’’।
------------
"We are soon going to implement various reforms in the electricity system." - Energy Minister Anil Vij
"We will also be installing prepaid electricity meters everywhere, which will help reduce billing-related disputes." - Anil Vij
"With prepaid electricity meters, consumers can recharge their coupons and use electricity as needed." - Vij
Directions to power discoms officials, expected to benefit the public soon - Vij
"I am the legislator for Ambala Cantonment, and it is my responsibility to listen to the issues of its residents." - Vij
"Grievances should be resolved within a week, otherwise it will not be tolerated." - Vij
"Leaders belong to parties or factions, but they (congress) are not collective." - Vij
Chandigarh/Ambala, November 11 – Haryana's Energy Minister Sh.Anil Vij said that, "We are soon going to implement various reforms in the electricity system. As part of these reforms, we will be installing prepaid electricity meters everywhere. This will reduce disputes regarding electricity bills since, with prepaid meters, consumers can recharge their coupons and use electricity as needed."
Today, Sh. Vij was responding to questions asked by media persons. He said that in a state-level meeting he chaired, he directiins to electricity board officials, which are expected to benefit the public soon.
"We are going to implement various reforms across the state." - Vij
Providing examples of the directions, he mentioned that "For instance, we are examining the load on all transformers in the state. If a transformer has a low capacity, it will be upgraded. Similarly, the load on power lines is being assessed and action will be taken if there’s an overload. These are some of the reforms we are implementing across the state."
"I am the legislator for Ambala Cantonment, and it is my responsibility to listen to the grievances of its residents." - Vij
He stated that "As the legislator for Ambala Cantonment, it is my responsibility to listen to the problems of its residents. Therefore, instead of setting up camps across Haryana, I have set up a camp specifically to resolve problems in Ambala Cantonment." In response to questions about addressing problems from other districts, he added that "Our Chief Minister, Sh. Naib Singh Saini, has arranged for district-level officials like deputy commissioners and superintendents of police to address the problems of residents in their respective districts."
"Problems should be resolved within a week, otherwise it will not be tolerated." - Vij
When asked about the adherence to directives, he said that "It will not be tolerated if the problem raised today are not resolved within a week, meaning complainants should not have to return with the same issues next Monday. While complaints from all departments have been received, there were particularly many complaints regarding the power discom."
"We will personally oversee the city’s cleanliness." - Vij
Responding to questions about cleanliness, he said that "Cleanliness is a major issue, and after winning the election, I immediately ordered officials to focus on this. There are related challenges, like a shortage of staff, so we will work to increase the workforce. We will personally ensure the city is kept clean." When asked about open drains, he said, "In the main Sadar area, we have closed all drains and installed stormwater pipes. A proposal for the rest of Ambala has been sent under the AMRUT-2 scheme, and I will strive to have this approved to eliminate open drains in the city."
"Leaders belong to parties or factions, but they (congress) are not collective." - Vij
Regarding the leader of the opposition ahead of the Haryana Assembly session starting November 13, he commented, "Leaders belong to parties or factions, but they are not collective. The Congress party is not unified; it is a coalition of different factions, which is why they have not been able to reach a decision on this matter yet."