डॉ. शांडिल 25 नवम्बर को सोलन में
सोलन-दिनांक 23.11.2024स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 25 नवम्बर, 2024 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
डॉ. शांडिल 25 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे राजकीय उच्च विद्यालय धारों की धार में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
================================================
अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समिति गठित
सोलन-दिनांक 23.11.2024-बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एक समिति का गठन किया है।
यह समिति अग्निशमन विभाग द्वारा उद्योगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लागू नियमों एवं नियमन की जांच कर इन्हें और व्यवहारिक बनाने के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार को संस्तुतियां प्रस्तुत करेगी।
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर इस समिति की अध्यक्ष होंगी। एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण बद्दी के उप निदेशक उद्योग योगेश गुप्ता को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। बद्दी के अग्निशमन अधिकारी हेमराज, नालागढ़ के अग्निशमन अधिकारी जयपाल, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बद्दी के सहायक पर्यावरण अभियंता पवन कुमार, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल तथा हिमाचल ड्रग मैनूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता समिति के सदस्य होंगे। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के उद्योग संघों द्वारा नामित तीन सुरक्षा विशेषज्ञ भी समिति के सदस्य होंगे।
==============================
बोहनी, ताल, भीड़ा और टिक्कर में केवाईसी करवाएं विद्युत उपभोक्ता
हमीरपुर 23 नवंबर। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने अभी तक केवाईसी न करवाने वाले घरेलू बिजली कनेक्शनधारकों से 30 नवंबर तक हर हाल में अपनी केवाईसी करवाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर संख्या को उनके आधार नंबर से जोड़ने के लिए यह प्रक्रिया आरंभ की गई है। इससे छूटे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 26 नवंबर को विद्युत अनुभाग कार्यालय बोहनी, 27 को विद्युत अनुभाग कार्यालय ताल एवं भीड़ा और 28 नवंबर को विद्युत अनुभाग कार्यालय टिक्कर में केवाईसी की जाएगी। इन तिथियों को केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ता 30 नवंबर तक उपमंडल कार्यालय लंबलू में आकर भी अपनी केवाईसी करवा सकते हैं।
सहायक अभियंता ने बताया कि 30 नवंबर तक केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ता विद्युत बिलों में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं।
======================================
31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करवाएं राशन कार्ड उपभोक्ता
ई-केवाईसी पी.डी.एस.एच.पी. के माध्यम से भी कर सकते हैं ई-केवाईसी
हमीरपुर 23 नवंबर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए विभाग ने ई-केवाईसी पी.डी.एस.एच.पी. ऐप भी लांच किया है। उपभोक्ता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे ही अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अलावा देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र में वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं।
जिला नियंत्रक ने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्म तिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है। जिला हमीरपुर में अब तक केवल 86 प्रतिशत राशन कार्ड उपभोक्ताओं द्वारा ही अपनी ई-केवाईसी करवाई गई है। बार-बार अपील के बावजूद अभी भी कुछ उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवा रहे हैं। जिला नियंत्रक ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए जाएंगे, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होगे।
अरविंद शर्मा ने जिला हमीरपुर के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील है कि अगर उनका कोई परिजन शिक्षा, रोजगार या अन्य किन्हीं कारणों से बाहर रह रहा है तो उसकी ई-केवाईसी मोबाइल ऐप या लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से 31 दिसंबर तक सुनिश्चित करवा लें। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी छूटे उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी के लिए प्रेरित करें।
====================================
6 दिसंबर को आयोजित होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव
चम्बा, 23 नवंबर-जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र चंबा विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र चंबा व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से 06 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय चंबा (सुल्तानपुर) के परिसर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा उत्सव में लेखन,चित्रकला, फोटोग्राफी, भाषण, लोक नृत्य प्रतियोगिता के अलावा साइंस मेला (एकल) साइंस मेला (समूह) जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के पहले तीन विजेताओं को नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 5 हज़ार, 2 हज़ार 500 तथा 1 हज़ार 500, लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 7 हज़ार, द्वितीय विजेता को 5 हज़ार तथा तृतीय विजेता को 3 हज़ार की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह लेखन, चित्रकला तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में यह पुरस्कार राशि 2 हज़ार 500, 1हज़ार 500 तथा एक हजार निर्धारित की गई है। वहीं साइंस मेला प्रदर्शनी में यह राशि प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को एकल के लिए 3 हज़ार, 2 हज़ार तथा 1 हज़ार 500 तथा साइंस (ग्रुप) के लिए यह राशि 7 हज़ार, 5 हज़ार तथा 3 हज़ार निर्धारित की गई है।
विवेक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में जिला स्तर से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने में इच्छुक युवा नेहरू युवा केंद्र चंबा में 3 दिसंबर से पूर्व अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित बनाएं। जिसके लिए पंजीकरण फॉर्म नेहरु युवा केंद्र के कार्यालय तथा मेल के माध्यम से प्राप्त तथा जमा करवाई जा सकती है।
प्रतिभागी की आयु सीमा 30 दिसंबर 2024 तक 15 बर्ष से 29 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र चंबा के जिला कार्यालय से , दूरभाष नम्बर 01899-222329 या ई-मेल nykchamba@gmail.com पर प्रातः10 बजे से साँय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।