HISAR, 28.11.24-लोगों पर विश्वास जमा लेना डाॅक्टर के पेशे के लिए बहुत बड़़ी उपलब्धि से कम नहीं । यह बात मुख्य तौर पर कहते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते कही ! उन्होंने कहा कि श्री ओमप्रकाश जिंदल के प्रयासों से शुरू हुआ यह मेडिकल कॉलेज अब एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है, यह बड़ी खुशी की बात है । इसी प्रकार जल्द ही महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट भी जल्द शुरू हो जायेगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जायेगा। एक इंडस्ट्रियल जोन भी हिसार में बनाये जाने की बात कही ! महाराजा अग्रसेन की सामाजिक व लोकतांत्रिक सोच की दिल खोलकर सराहना की । हर जिले में एक एक मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा । अब तक पंद्रह मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं जबकि सात निर्माणाधीन हैं ।
** हरियाणा में सन् 2014 में सिर्फ सात सौ सीटें थीं मेडिकल कॉलेजों में लेकिन अब सन् 2024 में दो हज़ार से अधिक सीटें हैं, फिर भी डाक्टरों की कमी है । आज हर सरकारी अस्पताल में डायलिसिस फ्री की गयी है । श्री सैनी ने आयुष्यान योजना की भी भूरि भूरि प्रशंसा की !
** पर्ची का सिस्टम बदला : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि वे अपने क्षेत्र से विधायक के तौर पर किसी की पर्ची लेकर गये थे लेकिन तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूछा कि यह पर्ची सिस्टम रखना है या बदलना है? मैने कहा कि बदलना है और श्री खट्टर ने जेब से निकाल कर मेरी दी पर्ची फाड़ डाली थी ! अब हरियाणा नौकरी योग्यता के आधार पर दे रहा है और पर्ची व खर्ची की विदाई हो चुकी है ।
** मुख्यमंत्री नहीं, मुख्य सेवक : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी नहीं कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक हूं। ऐसे ही मैं मुख्यमंत्री नहीं, मुख्य सेवक हूं आपका !
**महाराजा अग्रसेन से जुड़े हर स्थल की खुदाई करवाने का फैसला हुआ है। पुरातत्व विभाग ने इसे स्वीकृति प्रदान की है । राखीगढ़ी में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
अग्रोहा( हिसार) महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स व सीता राम जिंदल गर्ल्ज हास्टल का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार के निकट अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भव्य समारोह में शामिल होने से पूर्व उद्घाटन किया । स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स चार एकड़ में बनाया गया है ।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, पूर्व राज्यसभा सदस्य डी पी वत्स,लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा, पूर्व मंत्री अनूप धानक,नलवा से विधायक रणधीर पनिहार, पवन गर्ग, जगदीश जिंदल, सुरेंद्र पूनिया, विपिन शर्मा, भाजपा जिला हिसार के अध्यक्ष, अशोक सैनी, वीरेंद्र पूनिया, समिति के कोषाध्यक्ष व रोहतक से पूर्व मेयर, मनमोहन गोयल, अनिल मानी, मेडिकल कॉलेज की निदेशक डाॅ अलका छाबड़ा, हिसार की पूर्व मेयर शकुन्तला राजलीवाल, जगदीश मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
उल्लेखनीय है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज 267 एकड़ में फैला है और एक वृत्त चित्र में बताया गया कि प्रतिदिन बीस हज़ार की ओ पी डी रहती है । इसकी स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य लाभ हरियाणा के साथ साथ उत्तरी राजस्थान भी उठा रहा है । इसकी स्थापना में देश विदेश में स्टीलमैन के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल के प्रयास महत्त्वपूर्ण हैं । अब उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री जिंदल इसकी समिति की अध्यक्ष के रूप में बहुत शानदार देखरेख कर रही हैं।
** समिति की अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदगी ने मुख्यमंत्री व सभी अतिथियों का स्वागत् करते कैंसर अस्पताल व ट्रामा सेंटर बनाये जाने की खासतौर पर मांग की ! उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल व घनश्याम अग्रवाल को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तीन करोड़ लोगों तक को स्वास्थ्य सेवायें दे रहा है । आज के दो नये परिसरों का उद्घाटन भी बहुत महत्त्वपूर्ण है । श्रीमती जिंदल ने बेटे सज्जन जिंदल, सांसद बेटे नवीन जिंदल व जिंदल फाउंडेशन के सहयोग का विशेष उल्लेख किया । श्रीमती जिंदल ने श्री नायब सिंह सैनी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर अग्रवाल समाज की ओर से बधाई दी ।
** लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा ने महाराज अग्रसेन की 'एक ईट, एक रुपये' की सामाजिक परंपरा का उल्लेख करते ओमप्रकाश जिंदल के इस अस्पताल के निर्माण में दिये योगदान का उल्लेख किया । श्रीमती सावित्री जिंदल ने भी उनकी समाजसेवा को अपनाया हुआ है। कोरोना के समय भी इस अस्पताल का बहुत योगदान रहा ।
**पूर्व राज्यसभा सदस्य डी पी वत्स ने बताया कि काॅलेज के पूर्व निदेशक डाॅ गोपाल ने कोरोना में अथक कार्य करते हुए अपनी जान बलिदान कर दी । उन्हें खासतौर से याद किया गया । श्री वत्स ने काॅलेज में एक अलग वार्ड बनवाने के लिए अनुदान देने की मांग प्रमुख तौर पर रखी । उन्होंने कहा कि व्यावसायिक होने से स्वास्थ्य सेवा को बचाते हुए सामाजिक दिशा की ओर मोड़ना आज बहुत बड़ी आवश्यकता है । यहां कैंसर सेंटर व ट्रामा सेंटर खोलने की मुख्य मांग रखी गयी । इस मेडिकल कॉलेज को बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बनाने का प्रयास करे । स्टाफ व छात्रों के रहने की व्यवस्था करने की मांग की गयी ।
**सांस्कृतिक कार्यक्रम में दो प्रशिक्षु महिला डाॅक्टर ने प्रभावशाली कत्थक नृत्य कर मोह लिया । पंजाब का प्रसिद्ध लोकनृत्य भांगड़ा भी बहुत पसंद किया जिसकी धूम मच गयी ! हरियाणवी गौरव गाथा-हरियाणा एक, हरियाणवी एक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसकी प्रस्तुति को भी सराहा गया । देसां में देस भारत, भारत में हरियाणा को सराहना मिली, अच्छा संदेश दिया लोक नृत्य के माध्यम से !